बिहार : बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत

पटना : बिहार में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से पिछले 24 घंटों के दौरान 18 लोगों की मौत हो गयी.आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वज्रपात की चपेट में आकर प्रदेश के गया और कैमूर जिला में तीन-तीन, पूर्वी चंपारण, सीवान, भोजपुर, अरवल एवं पटना में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2019 2:50 PM

पटना : बिहार में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से पिछले 24 घंटों के दौरान 18 लोगों की मौत हो गयी.आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वज्रपात की चपेट में आकर प्रदेश के गया और कैमूर जिला में तीन-तीन, पूर्वी चंपारण, सीवान, भोजपुर, अरवल एवं पटना में दो-दो, कटिहार एवं जहानाबाद जिला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस तरह पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 18 लोगों की मौत हो गयी.

मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार की राजधानी पटना में 94.4 मिमी, दरभंगा में 75.2 मिमी, डेहरी में 59.6 मिमी, फारबिसगंज में 51.4 मिमी, छपरा में 44.6 मिमी, सुपौल में 39.1 मिमी, मुजफ्फरपुर में 21.4 मिमी, गया में 4.8 मिमी, पूर्णिया में 3.3 मिमी और भागलपुर में 1.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी.

Next Article

Exit mobile version