पटना : अधीर हो रहे मांझी: शिवानंद तिवारी

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे अधीर हो रहे हैं. महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा? बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री बनेगा? यह मीडिया में तय नहीं होता है. इस संदर्भ में महागठबंधन के सभी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 31, 2019 6:29 AM
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे अधीर हो रहे हैं. महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा? बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री बनेगा? यह मीडिया में तय नहीं होता है. इस संदर्भ में महागठबंधन के सभी घटक दल आपस में बैठकर तय करेंगे. शिवानंद ने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले महागठबंधन की बैठक हुई थी. उस बैठक में जीतन राम मांझी भी मौजूद थे.
उस बैठक में इस विषय पर मौन रहे. अब मीडिया के जरिये सवाल उठाकर मांझी विरोधियों को मौका दे रहे हैं कि वो हमारा उपहास उड़ाएं. मांझी महागठबंधन के सम्मानित नेता हैं. उनसे आग्रह है कि इस प्रकरण में उन्हें जो कुछ भी कहना हो, महागठबंधन के भीतर कहें.

Next Article

Exit mobile version