पटना कॉलेज में नये कॉन्फ्रेंस हॉल का हुआ उद्घाटन

पुराने हॉल की मरम्मती कर नयी शक्ल दी गयी पटना : पटना कॉलेज में नये कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह ने किया. डच शैली में बना उक्त हॉल काफी जर्जर हो चुका था, जिसकी मरम्मत कर कॉन्फ्रेंस हाॅल में तब्दील कर दिया गया है. अब उक्त हॉल में बैठक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 14, 2019 10:14 AM
पुराने हॉल की मरम्मती कर नयी शक्ल दी गयी
पटना : पटना कॉलेज में नये कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह ने किया. डच शैली में बना उक्त हॉल काफी जर्जर हो चुका था, जिसकी मरम्मत कर कॉन्फ्रेंस हाॅल में तब्दील कर दिया गया है. अब उक्त हॉल में बैठक आदि की जा सकेगी.
छोटे कार्यक्रम भी कराये जा सकते हैं. कुलपति प्रो रास बिहारी ने कहा कि पटना कॉलेज सेमिनार हॉल जो एक मात्र हॉल है, उस पर से निर्भरता कम होगी. इस मौके पर प्राचार्य प्रो आरएस आर्या, प्रो रणधीर कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो एनके चौधरी, एमयू के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो कार्यानंद पासवान, टीएसएस के अध्यक्ष प्रो पुष्पेश कुमार सिंह, सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो केसी सिन्हा, प्रो शिव सागर समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version