पॉलिटिकल साइंस व कई अन्य पेपर इस साल से 80 नंबर के

पटना : सीबीएसइ ने कक्षा 11 और 12 के चालू शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-2020 के लिए नया पैटर्न स्कूलों को भेज दिया है. सीबीएसइ स्कूल अब उसी पैटर्न के हिसाब से पढ़ाई करायेंगे. नये पैटर्न के मुताबिक गणित, भाषा, पॉलिटिकल सायंस और लीगल स्टडीज विषय की वार्षिक परीक्षा 80-80 नंबरों की होगी. शेष विषयों का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 7:19 AM

पटना : सीबीएसइ ने कक्षा 11 और 12 के चालू शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-2020 के लिए नया पैटर्न स्कूलों को भेज दिया है. सीबीएसइ स्कूल अब उसी पैटर्न के हिसाब से पढ़ाई करायेंगे. नये पैटर्न के मुताबिक गणित, भाषा, पॉलिटिकल सायंस और लीगल स्टडीज विषय की वार्षिक परीक्षा 80-80 नंबरों की होगी. शेष विषयों का मार्क्स पैटर्न पहले की तरह रहेगा, जबकि पिछले शैक्षणिक सत्र में अधिकतम अंक 100/80/70/30 के अर्थात सब्जेक्ट के नेचर के हिसाब से तय थे.

इसके अलावा कक्षा 9 और 10 में समय-समय पर होने वाले पेन पेपर टेस्ट के अंक 10 से घटा कर 5 कर दिये हैं. पेन पेपर टेस्ट के अलावा मल्टीपल असेसमेंट क्विज, मौखिक टेस्ट, मैप वर्क आदि के जरिये किया जायेगा.
कुछ अन्य बदलाव इस प्रकार प्रभावी किये जा रहे हैं-
-अभी तक साइंस प्रैक्टिकल का लैब वर्क देखा जाता था, अब इसमें सोशल साइंस का प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल कर लिया गया है.
-पहले विषयों के हिसाब से प्रैक्टिकल मार्क्स दिये जाते थे. अब सभी विषयों के प्रैक्टिकल 20-20 नंबर के ही होंगे.

Next Article

Exit mobile version