पटना : आंगनबाड़ी केंद्रों में नियुक्त होंगी दो हजार सुपरवाइजर

पटना : समाज कल्याण विभाग में बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की हर स्तर से मॉनीटरिंग के लिये दो हजार महिला सुपरवाइजरों की बहाली होगी. अाॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गयी है. जिन आवेदकों को इसके लिये आवेदन करना है, उनको जिला के एनआइसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 10, 2019 7:14 AM
पटना : समाज कल्याण विभाग में बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की हर स्तर से मॉनीटरिंग के लिये दो हजार महिला सुपरवाइजरों की बहाली होगी. अाॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गयी है. जिन आवेदकों को इसके लिये आवेदन करना है, उनको जिला के एनआइसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सभी फॉर्म की स्क्रूटनी होगी और चयन प्रक्रिया डीएम के स्तर पर बनी कमेटी के माध्यम से होगी. मधेपुरा व सुपौल को छोड़कर बाकी सभी जिलों के आवेदक आवेदन कर सकते है.
यह होगी योग्यता और नियुक्ति में यह हुआ संशोधन : आवेदकों के लिये किसी भी विषय से स्नातक पास होना अनिवार्य है. इसके अलावे अगर कोई आवेदक एमए पास हो, तो वह आवेदन में अपना जिक्र करना होगा. आधी बहाली प्रोमोशन से होगी. पहले दो हजार में से 25 प्रतिशत पदों पर प्रोमोशन देना था, जिसे अब 50 प्रतिशत कर दिया गया है. यानी दो हजार पदों में एक हजार पर सीधी बहाली और एक हजार पर प्रोमोशन से पद को भरा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version