औचक निरीक्षण : 20 कार्यालयों में गायब मिले 89 कर्मी, रुका एक दिन का वेतन

पटना : पटना समाहरणालय के कार्यालयों में लेटलतीफी बरतने वाले सरकारी कर्मियों व बाबूओं के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई है. डीएम कुमार रवि के निर्देश पर गठित धावा दल ने पहले ही दिन 20 कार्यालयों में औचक छापेमारी कर 89 कर्मियों को कार्यालय से गायब पकड़ा. डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2019 4:34 AM

पटना : पटना समाहरणालय के कार्यालयों में लेटलतीफी बरतने वाले सरकारी कर्मियों व बाबूओं के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई है. डीएम कुमार रवि के निर्देश पर गठित धावा दल ने पहले ही दिन 20 कार्यालयों में औचक छापेमारी कर 89 कर्मियों को कार्यालय से गायब पकड़ा.

डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि समय पर कार्यालय नहीं आना एक गंभीर मामला एवं सरकारी सेवक के लिए निर्धारित आचरण के प्रतिकूल है. यह बिल्कुल ही अपेक्षित नहीं है.
सुबह 10.30 से ही शुरू हो गयी जांच : धावा दल के अध्यक्ष अपर समाहर्ता (विशेष कार्यक्रम) अरुण कुमार झा एवं सदस्य स्थापना उप समाहर्ता सुबीर रंजन की टीम ने सुबह 10.30 बजे से ही पटना समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों की औचक जांच शुरू कर दी.
इसको लेकर कार्यालयों में हड़कंप मच गया. कई लोग सूचना मिलने पर भागते-भागते पहुंचे. टीम ने एक-एक कर सामान्य, शस्त्र, कोषागार, प्रोटोकॉल, विधि, नजारत सहित करीब 20 कार्यालयों की औचक जांच की तो उनमें पदस्थापित 330 में से 89 कर्मी गायब मिले. धावा दल के अध्यक्ष अपर समाहर्ता (विशेष कार्यक्रम) के कार्यालय में भी एक कर्मी
अनुपस्थित रहा.
30 जून से पीपा पुल पर आवागमन बंद
दानापुर. दियारा का लाइफ लाइन पीपा पुल 30 जून से खुलने लगेगा. दरअसल मॉनसून के दस्तक देने के बाद गंगा का जल स्तर बढ़ने की स्थिति में यह निर्णय लिया गया है. पीपा पुल खुलने से दियारे की सात पंचायत के लोगों नाव के सहारे गंगा पार करेंगे. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय परियोजना अभियंता की ओर से निर्गत आदेश के अनुसार मॉनसून के आगमन व गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए पीपा पुल को 21 जून से खुलने का आदेश जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version