पटना : ‘सरकार व उसके विभिन्न अंगों को जोड़ता है मीडिया’

पटना : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को आपदा के वक्त मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति से सरकार व उसके विभिन्न अंगों को जोड़ने वाला मीडिया ही है. अत: यदि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2019 9:20 AM
पटना : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को आपदा के वक्त मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति से सरकार व उसके विभिन्न अंगों को जोड़ने वाला मीडिया ही है. अत: यदि हम आपदा प्रबंधन के लाभों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं, तो इसमें मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका हो जाती है.
हमारे राज्य और देश की मीडिया बहुत जागरूक है और मीडिया की इसी जागरूकता के कारण सरकार के सभी अंग भी चौकन्ने रहते हैं और जिम्मेदारी पूर्वक अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं. कार्यक्रम में प्राधिकरण सदस्य पीएन राय, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रुडु, सदस्य उदय कांत मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version