पटना : 16 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराने पर 12% अधिक लगेगा प्रीमियम

बढ़ जायेगा मोटरसाइकिल, कारों और ट्रकों के थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम पटना : भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आइआरडीए) ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की नयी दरें 16 जून से लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद मोटरसाइकिल, कारों और ट्रकों के थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम 12 फीसदी तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 7, 2019 7:22 AM
बढ़ जायेगा मोटरसाइकिल, कारों और ट्रकों के थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम
पटना : भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आइआरडीए) ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की नयी दरें 16 जून से लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद मोटरसाइकिल, कारों और ट्रकों के थर्ड पार्टी बीमा का प्रीमियम 12 फीसदी तक बढ़ जायेगा. यह बढ़ोतरी सार्वजनिक कंपनियों के साथ-साथ निजी इंश्योरेंस कंपनियों पर समान रूप से प्रभावी होगी.
ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक सुजीत कुमार वर्मा के अनुसार 16 जून से प्रभावी बढ़ोतरी में 1500 सीसी तक की निजी कार का प्रीमियम 12 फीसदी तक बढ़ जायेगा. जिन पॉलिसी धारकों ने बीते साल 3 या 5 साल वाली पॉलिसी ली थी.
उनमें बदलाव नहीं होगा. लेकिन बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आइआरडीए) ने लॉन्ग टर्म पॉलिसी के लिए भी प्रीमियम तय किया है. वर्मा के अनुसार पिछले साल सितंबर से नये वाहनों के लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी अनिवार्य है. वहीं मोटर साइकिल के लिए पांच साल के लिए लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी पॉलिसी लेना अनिवार्य है.
एक नजर में नयी प्रीमियम दरें
दो पहिया वाहन
75 सीसी तक 482
75-150 सीसी 752
150-350सीसी 1,193
350 सीसी से अधिक2,323
निजी कार
1000 सीसी 2,072
1000-1500 सीसी 3,221
1500 सीसी से अधिक 7,690
भाड़े वाले ट्रक
75 टन तक के ट्रक 15,746 रुपये
75 से 120 टन तक 26,935 रुपये
120 से 200 टन तक 33,418 रुपये
200 से 400 टन तक 43,037
रुपये

Next Article

Exit mobile version