फेसबुक पर बनाया फेक एकाउंट, डाला अश्लील फोटो व फोन नंबर फिर…
पटना : रेस्टोरेंट को लेकर महिला पार्टनर से विवाद हुआ तो उसे सबक सिखाने और बदनाम करने के लिए युवक राहुल कुमार सिंह (कोइलवर, आरा निवासी) ने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फेक एकाउंट बना दिया और उसमें अश्लील फोटाे व मोबाइल नंबर डाल दिया. इसके साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी भी डाल दी.... कॉल गर्ल समझ […]
पटना : रेस्टोरेंट को लेकर महिला पार्टनर से विवाद हुआ तो उसे सबक सिखाने और बदनाम करने के लिए युवक राहुल कुमार सिंह (कोइलवर, आरा निवासी) ने फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फेक एकाउंट बना दिया और उसमें अश्लील फोटाे व मोबाइल नंबर डाल दिया. इसके साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी भी डाल दी.
कॉल गर्ल समझ कर लोगों ने फोन करना शुरू कर दिया तो परेशान महिला ने कर पीरबहोर थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी. गुरुवार को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपित राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया. पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने राहुल की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
बदनामी के डर से महिला कई दिनों तक रही चुप
राहुल कुमार सिंह व महिला एक साथ अशोक राजपथ इलाके में रेस्टोरेंट चलाते थे. इसी बीच पैसों को लेकर आपस में विवाद हो गया. इसके बाद महिला ने राहुल को पार्टनर से हटा दिया. इससे राहुल काफी खफा हो गया और उसने महिला को सबक सिखाने के लिए फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फेक एकाउंट बना दिया.
चुंकि राहुल के पास महिला के तमाम फोटोग्राफ थे. फोटो को फोटोशॉप कर उसे अश्लील बना दिया. कई दिन तक वह बदनामी के डर से नहीं बोली, लेकिन अंत में जब काफी फोन आने लगे तो थाने में शिकायत कर दी.
