वाराणसी-सियालदह एक्स 21 तक रद्द, जानें किन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

पटना : पटना जंक्शन-डीडीयू रेलखंड पर स्थित दानापुर स्टेशन पर 28 मई से 19 जून तक रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) कार्य की वजह से दर्जनों ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसी क्रम में ट्रेन संख्या 13134 वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस को 10 से 20 जून तक रद्द किया गया था. लेकिन, अब यह 21 जून […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2019 5:26 AM

पटना : पटना जंक्शन-डीडीयू रेलखंड पर स्थित दानापुर स्टेशन पर 28 मई से 19 जून तक रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) कार्य की वजह से दर्जनों ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसी क्रम में ट्रेन संख्या 13134 वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस को 10 से 20 जून तक रद्द किया गया था. लेकिन, अब यह 21 जून तक रद्द रहेगी. वहीं, 63235/63234 डीडीयू-बक्सर-पटना मेमू भी 20 तक रद्द रहेगी.

शॉर्ट टर्मिनेशन को भी बढ़ाया गया : ट्रेन संख्या 12141/42 मुंबई-पाटलिपुत्र-मुंबई एक्स, 12149/50 पुणे-दानापुर-पुणे एक्स बिहटा आयेगी व जायेगी. ट्रेन संख्या 19063/64 उधना-दानापुर-उधना एक्स आरा स्टेशन आयेगी व जायेगी. इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन एक दिन बढ़ा है. वहीं, 12334 विभूति एक्स, 12370 कुंभ एक्स,12327/28 उपासना एक्स प्रधानखूंटा, धनबाद, गया, डीडीयू के रास्ते चलेगी.
इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल
दो व पांच जून को गुवाहाटी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस शाम 4:55 बजे के बदले 6:30 बजे खुलेगी.
चार जून को गुवाहाटी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस दिन के 3:00 बजे के बदले 4:30 बजे खुलेगी.
न व छह जून को भागलपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस सुबह 9:25 बजे के बदले 10:25 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version