पटना : 10% आरक्षण के हिसाब से रोस्टर तैयार करने को कहा, बीपीएससी की परीक्षाओं में गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ

पटना : केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार ने भी गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था लागू कर दी है. इसके मद्देनजर अब सभी विभागों में खाली पड़ी सीटों के लिए आरक्षण की इस श्रेणी को भी ध्यान में रखकर रोस्टर तैयार होगा. इस वजह से बीपीएससी और राज्य कर्मचारी चयन आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 7:03 AM
पटना : केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार ने भी गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था लागू कर दी है. इसके मद्देनजर अब सभी विभागों में खाली पड़ी सीटों के लिए आरक्षण की इस श्रेणी को भी ध्यान में रखकर रोस्टर तैयार होगा.
इस वजह से बीपीएससी और राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के पास नियुक्ति से जुड़े जो भी विज्ञापन आये थे, उन्हें लौटा दिया गया है. इनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति का विज्ञापन मुख्य रूप से है. इसके अलावा भी आधा दर्जन से ज्यादा विभागों में कई पदों की वैकेंसी को लौटायी गयी है.
संबंधित विभागों को यह कहा गया है कि 10% आरक्षण को समाहित करते हुए नये तरीके से आरक्षण रोस्टर तैयार करके नियुक्ति की अधियाचना बीपीएससी या एसएससी को वापस भेजनी है.
प्राप्त सूचना के अनुसार, बीपीएससी में कुछ एक विभागों ने नयी आरक्षण व्यवस्था के तहत फिर से संशोधित रोस्टर तैयार करके भेज भी दिया है. कुछ विभागों से यह आना बाकी है. अब इस नयी आरक्षण व्यवस्था के साथ ही राज्य में आने वाले दिनों में सभी विभागों में नियुक्ति होगी.