लोकसभा चुनाव पांचवां चरण : पांच सीटों पर 57.86% मतदान, 2014 लोकसभा चुनाव से 2.17% अधिक पड़े वोट

पटना : राज्य के पांचवें चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण व हाजीपुर लोकसभा क्षेत्रों में कुल 57.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले. इस बार पिछले चुनाव 2014 में 55.69 प्रतिशत की तुलना में 2.17 प्रतिशत अधिक वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 7:04 AM
पटना : राज्य के पांचवें चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण व हाजीपुर लोकसभा क्षेत्रों में कुल 57.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले. इस बार पिछले चुनाव 2014 में 55.69 प्रतिशत की तुलना में 2.17 प्रतिशत अधिक वोट पड़े. इस चरण में सबसे अधिक 61.30 प्रतिशत मतदान मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ, जबकि सबसे कम 55.50 प्रतिशत वोट मधुबनी लोकसभा में पड़े. पांचवें चरण के मतदान के साथ ही 82 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी.
इसमें 76 पुरुष व छह महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम मेे कैद हो गयी, उनमें राज्य सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, भाजपा के अजय निषाद, अशोक यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद तथा पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू और अर्जुन राय प्रमुख हैं. उधर, चौथे चरण के दौरान लखीसराय के दो बूथों पर कराये गये पुनर्मतदान में 52.52 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुल 10209 कंट्रोल यूनिट, 15712 बैलेट यूनिट तथा 10849 वीवीपैट का उपयोग किया गया.
मॉकपोल के दौरान 119 कंट्रोल यूनिट, 137 बैलेट यूनिट और 145 वीवीपैट बदला गया. मॉकपोल के बाद 85 कंट्रोल यूनिट, 134 बैलेट यूनिट और 303 वीवीपैट बदला गया. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष में कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. सीतामढ़ी से 10, मधुबनी से दो, मुजफ्फरपुर से 20, सारण से 52 और हाजीपुर से सात शामिल हैं. इसमें 83 शिकायतों का निष्पादन किया गया है. आठ शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है. आयोग द्वारा पांचवें चरण में कुल 76 मॉडल बूथ स्थापित किये गये थे.
आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयरएंबुलेंस की तैनाती की गयी थी. उड़नदस्ता टीम द्वारा कुल एक करोड़ 39 लाख 71 हजार नकद एवं 40 लाख नौ हजार नेपाली करेंसी जब्त की गयी है. इस दौरान 88 हजार लीटर शराब और 55 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. चुनाव की घोषणा के बाद इन पांच लोकसभा क्षेत्रों से अब तक 150 हथियार, 560 कारतूस और सात बम बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट संख्या 11 अवधेश कुमार सिंह द्वारा इवीएम व वीवीपैट ले जाने के दौरान ड्राइवर ने गाड़ी के पंक्चर होने और मतदान करने का बहाना बनाकर मतदान सामग्री एक सामुदायिक भवन के पास उतार दिया गया.
सेक्टर मजिस्ट्रेट को वाहन किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाना चाहिए था. उन्होंने बताया कि जिस इवीएम व मतदान सामग्री को बूथ पहुंचने के पहले उतारा गया था उसका कहीं भी उपयोग नहीं किया गया है. साथ ही मजिस्ट्रेट व पेट्रोलिंग पार्टी पर कार्रवाई की जा रही है.
लखीसराय में गड़बड़ी करनेवाले 20 को निलंबित किया गया
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 339 व 340 पर गड़बड़ी मामले में अभी जांच चल रही है. 10 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग ऑफिसर्स, पोलिंग मजिस्ट्रेट तथा पुलिसकर्मी समेत 20 लोगों पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 339 एवं 340 पर गड़बड़ी मामले में जिन लोगों ने इवीएम से छेड़छाड़ की है उन लोगों पर भी चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा. चतुर्थ चरण में मतदान के दौरान 29 अप्रैल को को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में लखीसराय विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 339 व 340 पर बोगस वोटिंग और पत्रकार के साथ मारपीट की आयोग को शिकायत मिली थी जिस आधार पर जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई जारी है.
82 प्रत्याशियों की किस्मत हुई इवीएम में कैद
29 को लिया गया हिरासत में
एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 29 लोगों को हिरासत में लिया गया. सारण के नया गांव की बूथ संख्या 131 मुहम्मदचुक गांव में सुदर्शन हजरा द्वारा सुबह 7.40 बजे इवीएम पटक कर तोड़ दिया गया.
उनको हिरासत में ले लिया गया है. इसी तरह से सारण के दरियापुर थाना की सरैया पंचयात के एक बूथ पर एक प्रत्याशी द्वारा महिलाओं को आगे बढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. इसको लेकर हंगामा हुआ. यहां हंगामे के बीच एक मीडिया की गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ की गयी.
कहां कितना वोट
56.90%
सीतामढ़ी
55.50%
मधुबनी
61.30%
मुजफ्फरपुर
58.00%
सारण
57.72%