पटना : अब दानापुर स्टेशन के नये प्लेटफॉर्म पर रुकेंगी ट्रेनें

पाटलिपुत्र से आने-जाने वाली ट्रेनों के लिए व्यवस्था पटना : पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए उत्तर बिहार जाने-आने वाली ट्रेनों को दानापुर स्टेशन पर काफी दिक्कत होती है. दानापुर स्टेशन पर ट्रेनों को लाने के लिए पटना-मुगलसराय मेन रेलखंड की अप व डाउन ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ता है. इसके बाद पाटलिपुत्र से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2019 9:19 AM
पाटलिपुत्र से आने-जाने वाली ट्रेनों के लिए व्यवस्था
पटना : पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए उत्तर बिहार जाने-आने वाली ट्रेनों को दानापुर स्टेशन पर काफी दिक्कत होती है. दानापुर स्टेशन पर ट्रेनों को लाने के लिए पटना-मुगलसराय मेन रेलखंड की अप व डाउन ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ता है. इसके बाद पाटलिपुत्र से आने वाली ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लाया जाता है. इस समस्या के स्थायी निदान को लेकर दानापुर स्टेशन पर एक नया प्लेटफॉर्म बना है. अब नये प्लेटफॉर्म पर पाटलिपुत्र से आने-जाने वाली ट्रेनें रुकेंगी.
20 से 25 मिनट परिचालन हो रहा था बाधित : पाटलिपुत्र से पटना जंक्शन के लिए ट्रेन रवाना हुई, तो इस ट्रेन को दानापुर स्टेशन पहुंचने में 20 से 25मिनट का समय लगता है. इस दौरान मेन लाइन की ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया जाता है. इससे मेन लाइन पर अप व डाउन की ट्रेनें कम-से-कम 20 मिनट लेट हो जाती हैं. अब मेन लाइन क्रॉस नहीं करना पड़े. इसको लेकर प्लेटफॉर्म के साथ लाइन भी बिछायी गयी है, ताकि ट्रेनों का निर्बाध परिचालन सुनिश्चित हो सके.
अंतिम चरण में है आरआरआइ का काम
दानापुर स्टेशन पर मैनुअल सिग्नल सिस्टम के जरिये ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इससे मेन लाइन की अधिकतर ट्रेनों को होम सिग्नल पर रोक दिया जाता है. इससे ट्रेनें विलंब हो जाती हैं. सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करते हुए रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) सिस्टम डेवलप किया जा रहा है. आरआरआइ का कार्य अंतिम चरण में है. इस कार्य के पूरा होने के बाद होम सिग्नल पर ट्रेनें खड़ी होने की समस्या खत्म हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version