पटना-कोटा के कोच हो रहे अपग्रेड

पटना : रेलवे बोर्ड की उत्कृष्ट योजना के तहत पूर्व मध्य रेल की एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को चिह्नित किया गया. चिह्नित ट्रेनों के कोचों को अपग्रेड किया जायेगा, ताकि यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनाया जा सके. पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेलमंडल की श्रमजीवी एक्सप्रेस और पटना-कोटा एक्सप्रेस को चयनित किया गया, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 9:23 AM
पटना : रेलवे बोर्ड की उत्कृष्ट योजना के तहत पूर्व मध्य रेल की एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को चिह्नित किया गया. चिह्नित ट्रेनों के कोचों को अपग्रेड किया जायेगा, ताकि यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनाया जा सके. पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेलमंडल की श्रमजीवी एक्सप्रेस और पटना-कोटा एक्सप्रेस को चयनित किया गया, जिसमें पटना-कोटा एक्सप्रेस को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है. एक से डेढ़ माह के भीतर पटना-कोटा एक्सप्रेस के कोचों को अपग्रेड कर परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पटना-कोटा एक्सप्रेस के कोचों को अपग्रेड करने का काम शुरू किया गया है. इस काम में निजी एजेंसी व रेल कर्मियों को भी लगाया गया है. इसमें निजी एजेंसी के कर्मियों को मास्क मिला हुआ है, जो चेहरे पर मास्क लगा कर पेंटिंग कर रहे है.
उत्कृष्ट योजना के तहत पटना-कोटा एक्सप्रेस के कोचों के अंदर एक-एक सामान को बदला जायेगा. 2.20 करोड़ की लागत से कोच की बाहरी और आंतरिक पेंटिंग के साथ-साथ सीट, लाइट, पंखा, शौचालय इंडिकेटर, बेहतर शौचालय व शौचालय के फर्श और कोच के फर्श को भी बेहतर किया जायेगा, ताकि कोच अंदर से साफ-सुथरा दिखे. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स के डीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि एक माह के भीतर पटना-कोटा एक्सप्रेस के सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लिया जायेगा. सौंदर्यीकरण कार्य में कुछ कर्मियों को दिक्कत हो रही है, जिसका समाधान शीघ्र कर लिया जायेगा.