पटना : महेश नगर तक हुई नापी तीन बड़े निर्माण टूटेंगे

दीघा-आर ब्लॉक सड़क का मामला पटना : दीघा-आर ब्लॉक सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर बीते चार दिनों से जमीन की नापी चल रही है. प्रशासन के बाद बीएसआरडीसी अपने स्तर से नापी करा रहा है. बुधवार को भी बीएसआरडीसी के अमीन ने नापी की. जानकारी के अनुसार आर ब्लॉक की ओर से चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 8:33 AM
दीघा-आर ब्लॉक सड़क का मामला
पटना : दीघा-आर ब्लॉक सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर बीते चार दिनों से जमीन की नापी चल रही है. प्रशासन के बाद बीएसआरडीसी अपने स्तर से नापी करा रहा है.
बुधवार को भी बीएसआरडीसी के अमीन ने नापी की. जानकारी के अनुसार आर ब्लॉक की ओर से चल रही नापी अब तक महेश नगर के मंदिर मोड़ के पास पहुंच चुकी है. नयी नापी के में पहले से चिह्नित कई अवैध निर्माण अतिक्रमण से बाहर हो रहे हैं, जबकि कुछ नये निर्माण अवैध निर्माण की जद में आ रहे हैं.
नयी नापी में अब तक दो-तीन बड़े निर्माण इसकी जद में आ चुके हैं. इसमें एक एसकेपुरी के आभा निवास का मामला है. इसमें लगभग 18 फुट का अतिक्रमण किया गया है. वहीं महेश नगर क्रॉसिंग के मोड़ के पास बन रहे निर्माणाधीन अपार्टमेंट में भी दो से तीन फुट का अतिक्रमण किया गया है. पश्चिम की तरफ नाले के पार 10 से 20 फुट अतिक्रमण का मामला है.
नापी में मिल रही 10 फुट की नयी सड़क
बीएसआरडीसी की ओर से जो नापी करायी जा रही है, उसमें रेलवे की जमीन के अलावा आर ब्लॉक से दीघा की तरफ आने वाले मार्ग में दाहिने तरफ 10 से 12 फुट की नयी जमीन मिल रही है. अमीन 1908-09 के सर्वे के आधार पर बने नक्शा के अनुसार नापी कर रहा है.
इसमें रेलवे की जमीन के समानांतर 10 फुट की और जगह मिली है, जो पीआरडीए की बतायी जा रही है. उधर इसके संबंधित नगर निगम के पीआरडीए के भू-भाग को देखने वाले अभियंताओं को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
जब इसके बाबत जानकारी मांगी, तो एक अभियंता ने बताया कि हो सकता है कि इसका आवंटन पहले ही अन्य जमीन के साथ कर दिया गया हो या यह भी हो सकता है कि वह नाले की जमीन हो, जो बाद में अतिक्रमित हो गयी और नाला रेलवे की जमीन में आ गया.