पटना : जल विद्युत निगम की जमीन पर लगेंगे सोलर प्लांट

पटना : बिहार राज्य जल विद्युत निगम की 100 एकड़ से अधिक खाली जमीन और भवनों की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे. इससे प्रतिदिन करीब 20 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा. इससे राज्य सरकार को सालाना करोड़ों रुपये की बचत होगी. वहीं गंडक नदी पर वाल्मीकि नगर में 15 मेगावाट और त्रिवेणी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2019 3:43 AM

पटना : बिहार राज्य जल विद्युत निगम की 100 एकड़ से अधिक खाली जमीन और भवनों की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे. इससे प्रतिदिन करीब 20 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा. इससे राज्य सरकार को सालाना करोड़ों रुपये की बचत होगी. वहीं गंडक नदी पर वाल्मीकि नगर में 15 मेगावाट और त्रिवेणी में तीन मेगावाट बिजली उत्पादन संयंत्रों की जिम्मेदारी नये मॉडल के आधार पर दो कंपनियों के संयुक्त उपक्रम को दी गयी है.

साथ ही राज्य में जल विद्युत की 12 परियोजनाओं का निर्माण कार्य एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है. ये सभी निर्णय शुक्रवार को बिहार राज्य जल विद्युत निगम के चेयरमैन प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई बोर्ड मीटिंग के दौरान लिया गया. बिहार राज्य जल विद्युत निगम के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इन निर्णयों से रिन्यूबल परचेज ऑब्लिगेशन (आरपीओ) के तहत सरकार को करोड़ों रुपये सालाना की बचत होगी.

दरअसल, बिजली कंपनियों को राज्य में इस्तेमाल होने वाली कुल बिजली का करीब 11.50 फीसदी का उत्पादन स्वयं करना अनिवार्य है. यह मानक है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है. फिलहाल राज्य का अपना बिजली उत्पादन तय मानक का आधा है. ऐसे में हर साल राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का जुर्माना देना पड़ रहा है. बैठक के निर्णयों से निगम की बेकार पड़ी खाली जमीन का सदुपयोग हो सकेगा. साथ ही राज्य को सोलर पावर प्लांट से उत्पादित सस्ती बिजली मिलेगी.

गंडक नदी पर जलविद्युत परियोजना के लिए नया मॉडल
100 एकड़ से अधिक खाली जमीन और भवनों की छत पर सोलर पावर प्लांट लगेंगे
बिजली कंपनियों को इस्तेमाल होने वाली कुल बिजली का करीब 11.50% का उत्पादन स्वयं करना अनिवार्य
बिहार राज्य जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक सह ब्रेडा के निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि गंडक नदी पर वाल्मीकिनगर में 15 मेगावाट और त्रिवेणी में तीन मेगावाट परियोजनाअों के बारे में बोर्ड की बैठक में नया निर्णय हुआ है.
अब इन परियोजनाओं की देखरेख, संचालन और बिजली उत्पादन की जिम्मेदारी नये मॉडल के आधार पर उज्जैन इंजीकॉन इंडिया प्रालि और सीसी इंटरप्राइजेज कोलकाता के संयुक्त उपक्रम को 15 साल के लिए दी गयी है. इन कंपनियों को प्रति यूनिट बिजली उत्पादन की दर से पैसे मिलेंगे. पहले यह पैसा तय खर्च के आधार पर दिया जाता था.

Next Article

Exit mobile version