दारोगा बहाली मामले पर पूरी हुई सुनवाई, एक मार्च को आयेगा फैसला

पटना : दारोगा बहाली मामले पर सोमवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया. फैसला अब एक मार्च को सुनाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, बिहार में दारोगा बहाली मामले पर पटना हाईकोर्ट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2019 3:08 PM

पटना : दारोगा बहाली मामले पर सोमवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया. फैसला अब एक मार्च को सुनाया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में दारोगा बहाली मामले पर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही खंडपीठ ने सोमवार को मामले की सुनवाई पूरी कर ली. साथ ही फैसला सुरक्षित रखते हुए एक मार्च की तिथि तय कर दी. बिहार पुलिस भरती अवर सेवा आयोग की अपील पर चीफ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने सुनवाई पूरी की. मालूम हो कि हाईकोर्ट की एक बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए परिणाम संशोधित कर नये सिरे से निकाले जाने का निर्देश आयोग को दिया था. आयोग ने एकल बेंच के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी.

Next Article

Exit mobile version