LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

मनेर : जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, छह जख्मी

मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा, बदल टोला गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि हल्दी छपरा, बदल टोला गांव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2019 9:26 AM
मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा, बदल टोला गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि हल्दी छपरा, बदल टोला गांव निवासी पट्टीदार झूलन राय व शिव बच्चन राय के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
गुरुवार को फिर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और बात बढ़ गयी. इसके बाद दोनों ओर से लोग लाठी डंडे के साथ जुट गये. दोनों पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी की. इसमें राजकुमार राय, संगीता देवी, श्रीराम राय, लवकुश राय, राजू राय व विटेश्वर राय जख्मी हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने राजकुमार व झूलन को उचित इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ मनेर थाने में लिखित शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version