पटना : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इसी साल अप्रैल तक पटना बनेगा सोलर सिटी

पटना : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बनायी गयी. इस योजना के तहत शहर के 21 सरकारी भवनों का चिह्नित किया गया है, जिनकी छतों पर 3.1 करोड़ की लागत से सोलर पैनल इंस्टॉल किये जायेंगे. इस सोलर पैनल से 789 किलोवाट बिजली का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2019 5:11 AM
पटना : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बनायी गयी. इस योजना के तहत शहर के 21 सरकारी भवनों का चिह्नित किया गया है, जिनकी छतों पर 3.1 करोड़ की लागत से सोलर पैनल इंस्टॉल किये जायेंगे. इस सोलर पैनल से 789 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा.
नगर निगम की पीआरओ हर्षिता ने बताया कि इस योजना को बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी की ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पीवी सिस्टम के साथ स्मार्ट सिटी मिशन की सोलर रूफ टॉप ऑन गवर्नमेंट बिल्डिंग योजना को जोड़ कर पूरा किया जायेगा. गौरतलब है कि ब्रेडा की योजना के तहत शहर के 300 से ज्यादा भवनों के ऊपर सोलर पैनल लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि ब्रेडा को इस योजना को अप्रैल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है.
इन सरकारी भवनों के ऊपर लगेंगे सोलर पैनल : बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, भारतीय नृत्य कला मंदिर, बिस्कोमान भवन, बिहार राज्य जल पर्षद, पटना प्रमंडल कार्यालय, डीएम आवास, फायर ब्रिगेड ऑफिस, गांधी म्यूजियम, तारामंडल, सिन्हा लाइब्रेरी, पटना म्यूजियम, न्यू पुलिस लाइन, रेडक्राॅस, श्रीकृष्ण साइंस सेंटर, यूथ हॉस्टल, महालेखाकार भवन, बिहार राज्य परिवहन मुख्यालय शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version