पटना : गंदगी फैला रही एजेंसियों पर दर्ज करें एफआइआर

शत-प्रतिशत घरों से करना है कचरा कलेक्शन : आयुक्त पटना : शहर की बेहतर साफ-सफाई को लेकर शनिवार को नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर और मुख्य सफाई निरीक्षक उपस्थित थे. नगर आयुक्त ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2019 3:38 AM
शत-प्रतिशत घरों से करना है कचरा कलेक्शन : आयुक्त
पटना : शहर की बेहतर साफ-सफाई को लेकर शनिवार को नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर और मुख्य सफाई निरीक्षक उपस्थित थे.
नगर आयुक्त ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व कूड़ा प्वाइंटों से कचरे का उठाव हो रहा है. लेकिन, हम चौड़ी सड़कों तक ही सिमटे हैं. निगम क्षेत्र के शत-प्रतिशत घरों से कचरा कलेक्शन सुनिश्चित करना है. उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि प्राइवेट एजेंसियां भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही हैं, जो कूड़ा प्वाइंटों पर गंदगी फैला रही हैं. इन एजेंसियों को पकड़ें और प्राथमिकी दर्ज कराएं. व्यावसायिक क्षेत्रों में अब भी कचरा उठने के बाद गंदगी दिखती है.
वार्डों में प्रतिनियुक्त करें मजदूर
नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वार्ड स्तर पर वर्ष 2018 की जनसंख्या की गणना करें और 500 की आबादी पर एक सफाई मजदूर की प्रतिनियुक्त सुनिश्चित करें, ताकि सफाई में कोताही नहीं बरती जाये. इसके साथ ही नगर आयुक्त ने कहा कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों का तबादला किया गया है. इन कर्मचारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था करें, ताकि कर्मचारी बेहतर तरीके से कार्य का संपादन कर सकें.

Next Article

Exit mobile version