मनेर : युवाओं व किसानों ने निकाली रैली, कहा- मखदुम तालाब बचाओ

मनेर : ऐतिहासिक चार सौ नौ साल पुराने मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर प्रभात खबर के द्वारा एक सप्ताह से चलायी जा रही मुहिम अब आंदोलन के रूप में तब्दील हो गयी है. इस मुहिम के समर्थन में हर क्षेत्र से लोग आगे आने लगे हैं. बुधवार को मनेर कौशल युवा विकास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2019 3:23 AM
मनेर : ऐतिहासिक चार सौ नौ साल पुराने मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर प्रभात खबर के द्वारा एक सप्ताह से चलायी जा रही मुहिम अब आंदोलन के रूप में तब्दील हो गयी है.
इस मुहिम के समर्थन में हर क्षेत्र से लोग आगे आने लगे हैं. बुधवार को मनेर कौशल युवा विकास केंद्र, एसडीएन कंप्यूटर के युवाओं और किसान नेताओं ने मखदुम तालाब की साफ- सफाई व जीर्णोद्धार के लिए जागरूकता रैली निकाली.
मनेर कौशल युवा विकास केंद्र, एसडीएन कंप्यूटर के सैकड़ाें युवाओं ने मनेर सिनेमा हॉल स्थित कार्यालय से रैली निकली और पूरे नगर का भ्रमण कर लोगों से इस तालाब के अस्तित्व बचाने के लिए आगे आने की अपील की.
वहीं, किसान मंच के नेताओं ने मखदुम तालाब के सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर जमीरगंज, बाजारपर से जागरूकता रैली निकाली. दर्जनों किसान नेताओ ने प्रभात खबर की मुहिम का समर्थन किया. किसानों ने भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग व सरकार से इस ऐतिहासिक चार सौ नौ साल पुराने धरोहर को बचाने की मांग की.
मौके पर एसडीएन कंप्यूटर के प्रबंधक विनय कृष्ण,इ राहुल सिंह, नंदनी पांडेय, मो तालिब कैसर, हिना नाज, जूली खातून, राहुल राज, सतीश सिंह, भोला पासवान, जूही कुमारी, पूजा सोनी, रोशन कुमार, भव्या कुमारी, सोनी कुमारी, विनोद कुमार व किसान नेताओं में कुंवर सिंह, पंसस सत्यनारायण चौधरी व शिक्षक मनोज कुमार चौरसिया सहित कई लोग शामिल थे.
ऐतिहासिक धरोहर मखदुम तालाब की जर्जर स्थिित व यहां फैली गंदगी का वजह भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग है. विभाग जल्द ही कदम उठाये और तालाब की साफ- सफाई करे. अन्यथा हम किसान धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे.
ब्रजमोहन सिंह, किसान नेता
  • जन सरोकार के मुद्द्े को बराबर उठाना चािहए
  • तालाब बचाने के िलए मनेरवासी करेंगे श्रमदान
ऐतिहासिक मखदुम तालाब मनेर शरीफ व बिहार का गौरव है. मखदुम तालाब की दयनीय अवस्था का पूरा जिम्मेदार पुरातत्व संरक्षण विभाग है. अगर विभाग लापरवाही कर रहा है, तो मनेरवासी आगे आकर श्रमदान कर मखदुम तालाब की सफाई करें.
प्रभात खबर द्वारा इस तालाब को बचाने को लेकर जो मुहिम चलायी गयी है व सराहनीय है. जनसरोकार के मुद्दे इसी तरह उठाये जाने चािहए.
विनय कृष्ण, िशक्षाविद्

Next Article

Exit mobile version