मनेर : जन सहयोग से प्रभात खबर ने मखदुम तालाब पर चलाया सफाई अभियान

मनेर : रविवार को प्रभात खबर ने ऐतिहासिक चार सौ नौ साल पुराने मखदुम तालाब के आसपास साफ-सफाई अभियान चलाया. इसमें समाज के हर क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया. इसमें राजनेता, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, समाजसेवी, शिक्षक व स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. यह देखकर मखदुम तालाब व दरगाह घुमने आये पर्यटक काफी उत्साहित हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2019 9:53 AM
मनेर : रविवार को प्रभात खबर ने ऐतिहासिक चार सौ नौ साल पुराने मखदुम तालाब के आसपास साफ-सफाई अभियान चलाया. इसमें समाज के हर क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया. इसमें राजनेता, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, समाजसेवी, शिक्षक व स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. यह देखकर मखदुम तालाब व दरगाह घुमने आये पर्यटक काफी उत्साहित हो गये और उन्होंने भी साफ- सफाई अभियान में योगदान देते हुए कहा कि भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग को मखदुम तालाब की साफ -सफाई कर जीर्णोद्धार कराना चाहिए.
मनेर शरीफ के मखदुम तालाब और मखदुम शाह की दरगाह बिहार ही नहीं, बल्कि देश -विदेश में पहचान है. प्रभात खबर के द्वारा शुरू की गयी मुहिम ‘मखदुम तालाब’ बचाओ में बीडीएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विजय शंकर, उप प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, विवेक कुमार, न्यू आइडियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पारसनाथ सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा नेता कन्हैया मालाकर, जदयू सेवादल प्रदेश महासचिव चंद्रकांत मिश्रा, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह, राजू यादव, कौशल सिंह, पार्षद रविंद्र सौंडिक, पूर्व पार्षद नागेंद्र कुमार, समाजसेवी अजय गुप्ता, गोपाल शर्मा, डिंपू सिंह व स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version