बिजली के बाद अब गणतंत्र दिवस तक हर घर में होगा शौचालय भी, पूरा बिहार घोषित हो सकता है ओडीएफ
पटना : बिहार के सभी घर बिजली से रोशन हो चुके हैं. अब 26 जनवरी के पहले राज्य के सभी घरों में शौचालय बन जायेंगे. माना जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार को खुले में शौच से मुक्त प्रदेश घोषित कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
पटना : बिहार के सभी घर बिजली से रोशन हो चुके हैं. अब 26 जनवरी के पहले राज्य के सभी घरों में शौचालय बन जायेंगे. माना जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार को खुले में शौच से मुक्त प्रदेश घोषित कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी घोषणा कर सकते हैं.
ग्रामीण विकास विभाग ने दावा किया है कि 26 जनवरी तक राज्य का ग्रामीण क्षेत्र में एक भी एेसा घर नहीं होगा, जहां शौचालय नहीं होगा. अब सिर्फ पांच जिले ऐसे बचे हैं, जहां हर घर में शौचालय नहीं है. 33 जिलों के शत-प्रतिशत घरों में शौचालयों का निर्माण हो गया है. विभाग के मुताबिक 11 जनवरी तक राज्य के 99.66% घरों में शौचालय उपलब्ध हैं.
राज्य को खुले में शौच से मुक्त के लिए मिशन मोड में काम चल रहा है. इस साल दो अक्तूबर को पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य है.
राज्य सरकार की तैयारी है कि 26 जनवरी तक राज्य के हर घर में शौचालय हो जाये. ग्रामीण विकास विभाग इस काम को मूर्त रूप देने में जुटा है. विभाग लक्ष्य के करीब पहुंच भी पहुंच गया है.
2015 में राज्य में शौचालय को लेकर जो बेस लाइन सर्वे हुआ था, उसके अनुसार ग्रामीण इलाकों के 1,55,35,458 करोड़ घरों में से 40,02,917 घरों में शौचालय पाये गये. इनमें एपीएल और बीपीएल दोनों तरह के परिवार थे.
अब विभाग में जिलों से रिपोर्ट आयी है, उसके मुताबिक 11 जनवरी तक राज्य में 1,54,81091 घरों में शौचालय बन चुके थे. अब सिर्फ 52,371 घरों में शौचालय बनने हैं.
33 जिलों के शत-प्रतिशत घरों में शौचालय
राज्य के 33 जिलों के ग्रामीण इलाकों के शत-प्रतिशत घरों में शौचालय बन गये हैं. अब सिर्फ अररिया के 15519, खगड़िया में 4465, सुपौल के 7099, पटना के 22748 और पूर्णिया के 2625 घरों में शौचालय बनने हैं. अररिया के 96.57%, खगड़िया के 98.03%, सुपौल के 98.24%, पटना के 95.18% और पूर्णिया के 99.49% घरों में शौचालय हो गये हैं.
तो क्या लोटा हो जायेगा बीते दिनों की बात
सब घरों में शौचालय बन जाने के बाद क्या लोटा बीते दिनों की बात हो जायेगी. आज भी गांवों में बड़ी संख्या में लोग शौचालय के लिए बाहर जाते हैं. विभागीय अधिकारी कहते हैं कि शौचालय तो सभी घरों में हो जायेगा, लेकिन इसका उपयोग करने के लिए तो लोगों को ही जागरूक होना होगा.
38 में से 33 जिलों में 100% घरों में बन चुके हैं शौचालय
1,55,35,458 घर हैं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में
40,02,917 घरों में शौचालय पाये गये थे 2015 के सर्वे के दौरान
1,54,81091 घरों में 11 जनवरी, 2019 तक बन चुके हैं शौचालय
विभाग इस बात का प्रयास कर रही है कि 26 जनवरी तक राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में शौचालय हो जाये. राज्य के 99.66% ग्रामीण घरों में शौचालय हो गये हैं.
-अरविंद चौधरी, सचिव ग्रामीण विकास विभाग
