UGC NET 2018 : आंसर-की जल्द, इस तारीख को आयेंगे नतीजे

पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित यूजीसी-नेट की परीक्षा पिछले 22 दिसंबर को समाप्त हो गयी. इसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा की आंसर-की व रिजल्ट का इंतजार है. जानकारी के अनुसार एजेंसी जल्द ही यूजीसी-नेट का आंसर की जारी करेगा. उसके बाद 10 जनवरी तक परीक्षा के परिणामों की घोषणा होने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 10:07 AM

पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित यूजीसी-नेट की परीक्षा पिछले 22 दिसंबर को समाप्त हो गयी. इसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा की आंसर-की व रिजल्ट का इंतजार है. जानकारी के अनुसार एजेंसी जल्द ही यूजीसी-नेट का आंसर की जारी करेगा. उसके बाद 10 जनवरी तक परीक्षा के परिणामों की घोषणा होने की संभावना है.

इससे पूर्व अभ्यर्थी अपने हल किये हुए प्रश्नपत्र देख सकते हैं. इसके लिए एजेंसी की ओर से लिंक उपलब्ध करा दिया गया है, जो 28 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थियों को अपने हल किये हुए प्रश्नपत्र सेव करके रखने की सलाह दी गयी है, ताकि जरूरत पड़ने पर आंसर-की पर चैलेंज कर सकें.

Next Article

Exit mobile version