BPSC 64वीं पीटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अब 27 तक, आवेदन 7 सितंबर तक

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 से बढ़ा कर 27 अगस्त कर दी है. वहीं, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 24 से बढ़ा कर 31 अगस्त और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 से बढ़ा कर 7 सितंबर कर दी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 8:03 PM

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 से बढ़ा कर 27 अगस्त कर दी है. वहीं, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 24 से बढ़ा कर 31 अगस्त और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 से बढ़ा कर 7 सितंबर कर दी गयी है. इससे संबंधित जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है.

इसी वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन व आवेदन किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे के बाद लिंक दिया जायेगा, जिस पर शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. इसी तरह शुल्क भुगतान के दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version