PM आवास योजना, इंदिरा आवास योजना के लिए बिहार सरकार ने केंद्र से राशि जारी करने का किया अनुरोध

पटना : बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं पूर्व में संचालित इंदिरा आवास योजना की प्रदेश में अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए आज कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से केंद्रांश की 4117 करोड़ 68 लाख 99 हजार रुपये की राशि जारी करने का अनुरोध किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2018 10:50 PM

पटना : बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं पूर्व में संचालित इंदिरा आवास योजना की प्रदेश में अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए आज कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से केंद्रांश की 4117 करोड़ 68 लाख 99 हजार रुपये की राशि जारी करने का अनुरोध किया गया है.श्रवण कुमार ने पटना स्थित मुख्य सचिवालय में आज पत्रकारों को बताया वर्ष 2017-18 के लिए केंद्रांश के रूप में 4771 करोड़ 52 लाख 87 हजार एवं राज्यांश 3181 करोड़ 01 लाख 91 हजार कुल 7952 करोड़ 54 लाख 78 हजार रुपये जारी हो चुके हैं.

मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए निर्धारित लक्ष्य एवं प्राप्त अनुमति के बाद आवंटित 2 लाख 46 हजार 188 आवासों के जिलों में आवंटन के फलस्वरूप संशोधित रूप से केंद्रांश की राशि 4117 करोड़ 68 लाख 99 हजार एवं राज्यांश की राशि 2745 करोड़ 12 लाख 63 हजार कुल 6862 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से केंद्रांश की राशि 4117 करोड़ 68 लाख 99 हजार जारी करने का अनुरोध किया गया है.

Next Article

Exit mobile version