पटना : यंग सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस कॉन्फ्रेंस के लिए चार अधिकारी मनोनीत

पटना : पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो मुख्यालय में 26 व 27 जुलाई को यंग सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस कॉन्फ्रेंस होने वाला है. इसके लिए यहां से भारतीय पुलिस सेवा के चार पुलिस पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) अमित कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक, एससीआरबी सिद्धार्थ मोहन जैन, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (प्रशिक्षण व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2018 6:24 AM
पटना : पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो मुख्यालय में 26 व 27 जुलाई को यंग सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस कॉन्फ्रेंस होने वाला है. इसके लिए यहां से भारतीय पुलिस सेवा के चार पुलिस पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) अमित कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक, एससीआरबी सिद्धार्थ मोहन जैन, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (प्रशिक्षण व अभियान) रंजीत कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक (जी), विशेष शाखा हिमांशु शंकर त्रिवेदी शामिल हैं. गृह विभाग के आरक्षी शाखा के अपर सचिव रंजन कुमार सिन्हा ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक डॉ एपी माहेश्वरी को इस बारे में अवगत करा दिया है.

Next Article

Exit mobile version