नौकरी को लेकर सड़क पर छात्र

पटना : बीटेक यूनियन की ओर से बीटेक के छात्र व छात्राओं ने बेली रोड में विद्युत भवन के सामने सड़क को जाम कर दिया और हंगामा किया. इस दौरान बेली रोड पर जाम की स्थिति हो गयी और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. बीटेक पास आउट छात्रों की मुख्य मांग बीएसएचसीएल जेई बहाली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2018 5:15 AM

पटना : बीटेक यूनियन की ओर से बीटेक के छात्र व छात्राओं ने बेली रोड में विद्युत भवन के सामने सड़क को जाम कर दिया और हंगामा किया. इस दौरान बेली रोड पर जाम की स्थिति हो गयी और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. बीटेक पास आउट छात्रों की मुख्य मांग बीएसएचसीएल जेई बहाली में शामिल करने की थी. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, जब छात्र नहीं मानें, तो फिर पुलिस ने आंशिक बल का प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया़

इसके बाद आवागमन सुचारु हुआ. इस दौरान बेली रोड में काफी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो छात्रों को पकड़ा और फिर उन्हें छोड़ दिया. इसके पूर्व छात्रों के प्रदर्शन के दौरान विद्युत भवन बेली रोड के पास जन अधिकारी पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी पहुंचे. उन्होंने छात्राें के आंदोलन का समर्थन किया.

भीषण गर्मी में परेशान हुए राहगीर
बीटेक डिग्रीधारकों के सड़क जाम और प्रदर्शन करने के कारण बेली रोड में जाम की स्थिति काफी खराब हो गयी. दोनों फ्लैंक में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जिस फ्लैंक में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, उससे लोगों ने जाना बंद कर दिया. लोगों ने विपरीत दिशा से जाना शुरू कर दिया. जिसके कारण उस फ्लैंक में भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. साथ ही जाम का असर आयकर गोलंबर, दारोगा राय पथ, बुद्ध मार्ग, डाकबंगला रोड पर होने लगा. सोमवार को गर्मी काफी थी और सड़क जाम रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया. इसके बाद आवागमन को सामान्य किया गया.

Next Article

Exit mobile version