तीसरी कक्षा के मासूम को अगवा कर स्कूल वाहन चालक ने किया रेप

खगौल : कक्षा तीन में पढ़नेवाले मासूम स्कूली छात्र को अगवा कर उसके साथ अश्लील हरकत किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि देर रात तक बच्चे की खोज-खबर नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद आरोपी ने रात के अंधेरे में मासूम छात्र को उसके घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 3:38 PM

खगौल : कक्षा तीन में पढ़नेवाले मासूम स्कूली छात्र को अगवा कर उसके साथ अश्लील हरकत किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि देर रात तक बच्चे की खोज-खबर नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद आरोपी ने रात के अंधेरे में मासूम छात्र को उसके घर के पास छोड़ दिया और खुद फरार हो गया. बताया जाता है कि आरोपी ने ताड़ी के नशे में घटना को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक, खगौल निवासी कक्षा तीन का छात्र मंगलवार की देर शाम को घर से साइकिल चलाने के लिए अपनी मां को कह कर घर से बाहर निकला. उसी समय एक निजी स्कूल का विंगर गाड़ी चला रहे चालक की नजर मासूम बच्चे पर पड़ी. चालक लख नहर पर स्कूल का वाहन खड़ा कर रखा था. छात्र को देख कर चालक साइकिल चला रहे मासूम के पास गया और साइकिल पर बैठाने के लिए कहा. उसके बाद मासूम बच्चे की साइकिल पर बैठ गया. साइकिल पर मासूम को घुमाते हुए वह स्कूल वाहन के पास मासूम बच्चे को ले गया. गाड़ी के पास पहुंच कर चालक ने बच्चे को गाड़ी में अंदर जाने का दबाव बनाया. डर के कारण जब बच्चा गाड़ी में अंदर जाने से इनकार कर दिया तो ताड़ी के नशे में चालक ने मासूम बच्चे को पकड़ कर वाहन के अंदर कर खुद भी गाड़ी में सवार हो गया. उसके बाद मासूम बच्चे के साथ अश्लील हरकत की.

देर शाम तक जब परिजनों को बच्चे की खोज खबर नहीं मिली, तो परिजनों ने अज्ञात आशंका के मद्देनजर मासूम के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल वाहन को कब्जे में लिया और कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जाता है कि निजी स्कूल का आरोपी चालक शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी का रहनेवाला है जिसका नाम अरमान है.