बिहार : गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग जायेगी पार्टी : शिवानंद तिवारी

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा है कि जमीन कब्जा मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ पार्टी चुनाव आयोग जाकर उनकी संसद सदस्यता खत्म करने की मांग करेगी. जो जमीन दो किस्तों में गिरिराज सिंह ने लिखवायी है, उसकी जानकारी चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 7:31 AM
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को कहा है कि जमीन कब्जा मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ पार्टी चुनाव आयोग जाकर उनकी संसद सदस्यता खत्म करने की मांग करेगी. जो जमीन दो किस्तों में गिरिराज सिंह ने लिखवायी है, उसकी जानकारी चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे में नहीं है.
आखिर जमीन और उनके घर मिले करोड़ों रुपये से क्या संबंध है? गिरिराज सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बचाया. गिरिराज बात-बात में लोगों को पाकिस्तान भेजते हैं.
भाजपा उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर कब्जा मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी एफआईआर में देरी क्यों हुई? बाद में संबंधित थाना प्रभारी ने आखिर क्यों मामला दर्ज किया? गौरतलब हो कि दलित की जमीन पर कब्जा करने के मामले में गिरिराज सिंह के खिलाफ दानापुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.