बिहार : ठंड से अबतक महिला पंच समेत 10 की मौत, सबसे अधिक वैशाली में गयी जान
पटना : प्रदेश में जारी गलन भरी ठंड ने 10 लोगों की जान ले ली है. लगातार तापमान में आ रही गिरावट से इंसान से लेकर जानवर व पशु-पक्षी तक परेशान हैं. मंगलवार को मुुंगेर, जमुई, भागलपुर, मधेपुरा, जहानाबाद, हाजीपुर, बिहारशरीफ व बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक महिला पंच […]
पटना : प्रदेश में जारी गलन भरी ठंड ने 10 लोगों की जान ले ली है. लगातार तापमान में आ रही गिरावट से इंसान से लेकर जानवर व पशु-पक्षी तक परेशान हैं. मंगलवार को मुुंगेर, जमुई, भागलपुर, मधेपुरा, जहानाबाद, हाजीपुर, बिहारशरीफ व बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक महिला पंच भी शामिल हैं. सबसे अधिक वैशाली में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है.
प्रदेश में सरकारी व निजी विद्यालयों को जिला प्रशासन की तरफ से बंद किया गया है, वहीं, नौनिहाल आंगनबाड़ी केंद्रों में ठिठुरने को मजबूर हैं. भागलपुर जिले के परबत्ता थाने की राघोपुर पंचायत के बिंदटोली वार्ड नंबर 02 की पंच मीरा देवी (64 वर्ष) की ठंड लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
इधर, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को कार मेकैनिक मो अरशद उर्फ टेनी मिस्त्री की ठंड लगने से मौत हो गयी. वहीं मुंगेर में बड़ी दरियापुर जमालपुर निवासी भगवान प्रसाद की पत्नी कृष्णा देवी सोमवार की सुबह ठंड लगने से मौत हो गयी. मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड की पैना पंचायत में ठंड से गणेश सिंह की मौत हो गयी है. मुखिया बीबी इसरत खातून ने इसकी पुष्टि की है.
नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड के बरांदी गांव निवासी स्वारथ सिंह की 50 वर्षीया पत्नी की ठंड लग जाने से मौत हो गयी. बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के सनहा पश्चिम गांव में ठंड की चपेट में आने से रोहित पंडित के 17 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार की मौत हो गयी. वहीं, जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड के महमदपुर अब्दाल गांव में ठंड से 70 वर्षीय लाला मोची की मौत हो गयी है.
वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के भानपुर बरेबा गांव में 70 वर्षीय गंगा महतो एवं रामदासपुर गांव निवासी 65 वर्षीय सरयुग दास की मौत होने की बात बतायी जा रही है. वहीं, लालगंज प्रखंड के घटारो मध्य पंचायत अंतर्गत ब्राह्मण टोला में सुमन पांडे के छह वर्षीय पुत्र समरजीत कुमार की मौत देर संध्या हो गयी.
