बिहार : विवि सेवा का गठन नहीं, यूनिवर्सिटी से मांगी गयीं शिक्षकों की रिक्तियां

निर्देश. बीपीएससी मार्च, 2018 तक पूरी करे इंटरव्यू की प्रक्रिया 3364 में से 1731 पदों पर इंटरव्यू से 1354 असिस्टेंट प्रोफेसरों की हुई नियुक्ति पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अब तक विश्वविद्यालय सेवा आयोग मूर्त रूप नहीं ले सका है. बिहार विधानमंडल और राजभवन से मंजूरी मिलने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 5:59 AM
निर्देश. बीपीएससी मार्च, 2018 तक पूरी करे इंटरव्यू की प्रक्रिया
3364 में से 1731 पदों पर इंटरव्यू से 1354 असिस्टेंट प्रोफेसरों की हुई नियुक्ति
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अब तक विश्वविद्यालय सेवा आयोग मूर्त रूप नहीं ले सका है. बिहार विधानमंडल और राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद भी विवि सेवा आयोग में अध्यक्ष से लेकर सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो सकी है. बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है.
शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों की संख्या और वर्तमान में काम कर रहे शिक्षकों की संख्या मांगी है. विभाग ने जिलों से बैकलॉग पदों के साथ-साथ आरक्षण रोस्टर के अनुसार विषय वार पदों की संख्या देने को कहा है, ताकि विवि सेवा आयोग के गठित होने के बाद उन्हें विषय वार रिक्तियां दी जा सके. शिक्षा विभाग ने खाली पदों के साथ-साथ अगले एक साल में सेवानिवृत्त होनेवाले प्रोफेसर की सूची भी देने को कहा है.
आठ से 10 हजार पदों पर हो सकेगी नियुक्ति : विश्वविद्यालयों से बैकलॉग के साथ-साथ रोस्टर के अनुसार शिक्षकों के खाली पदों की संख्या आयी तो प्रदेश में करीब आठ से 10 हजार पदों को असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हो सकेगी. वर्तमान में विश्वविद्यालयों में 7652 शिक्षक कार्यरत है. विश्वविद्यालयों में करीब 1130 पद बैकलॉग के हैं, जबकि 83 पदों स्वीकृति के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी.
शिक्षा विभाग भी बीपीएससी से कर चुका है अनुरोध
शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों से रिक्तियां मांगने के साथ-साथ बिहार लोक सेवा आयोग से भी मार्च 2018 तक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध किया है. बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्ति प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नयी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.
बिहार लोक सेवा आयोग ने सितंबर 2014 में शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया में से अब तक 3364 पदों में से 1731 पदों पर इंटरव्यू लेकर 1354 असिस्टेंट प्रोफेसर को अंतिम रूप से चयनित कर विश्वविद्यालयों में नियुक्त किया है. अब तक बिहार लोक सेवा आयोग ने मैथिली, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, भूगोल, भूगर्भ शास्त्र और सांख्यिकी विषय का इंटरव्यू लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित कर लिया है और विश्वविद्यालय वार उन्हें भेज दिया है.
विषय पद नियुक्त
मैथिली 52 49
अंग्रेजी 238 170
अर्थशास्त्र 236 214
मनोविज्ञान 290 198
दर्शनशास्त्र 134 132
भौतिकी 250 170
रसायनशास्त्र 239 177
गणित 170 126
भूगोल 107 107
भूगर्भशास्त्र 04 04
सांख्यिकी 11 04

Next Article

Exit mobile version