बिहार : पहले ली सेल्फी, डंडे पर गमछा रख बनाया बंदूक, फिर उचक्के तंबू ले हुए फरार
पहले ली सेल्फी, डंडे पर गमछा रख बनाया बंदूक, फिर उचक्के तंबू ले हुए फरार पटना : पंडारक में यूके दंपति मैथ्यू और जेसिका के साथ मारपीट व बदतमीजी करने के मामले में पटना पुलिस ने दो उचक्कों को पकड़ा है. पकड़े गये उचक्कों में छट्ठू महतो व बैजू कुमार शामिल हैं. ये दोनों पंडारक […]
पहले ली सेल्फी, डंडे पर गमछा रख बनाया बंदूक, फिर उचक्के तंबू ले हुए फरार
पटना : पंडारक में यूके दंपति मैथ्यू और जेसिका के साथ मारपीट व बदतमीजी करने के मामले में पटना पुलिस ने दो उचक्कों को पकड़ा है. पकड़े गये उचक्कों में छट्ठू महतो व बैजू कुमार शामिल हैं. ये दोनों पंडारक के बिंद टोली के पैठानीचक के रहनेवाले हैं और भैंस चराने का काम करते हैं. इन दोनों ने पहले विदेशी दंपति के साथ सेल्फी ली.
इसके बाद छट्ठू का मन बदल गया और उसने भैंस चराने के लिए हाथ में लिये डंडे पर गमछा डाल कर उसे बंदूक बनाया और दोनाें पर तान दिया. यूके दंपत्ति उन दोनों की मंशा को भाप गये और किसी तरह से पंडारक दियारे के किनारे लगे अपने बोट में बैठ गये और किसी तरह से चप्पू चलाते हुए इस पार पहुंच गये. जहां, ग्रामीणों ने उन दोनों को देखा और उनकी हालत को देख कर पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पाया कि वहां उनका टेंट नहीं है.
इसके बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर तुरंत ही उस इलाके में छापेमारी शुरू कर दी गयी. छट्ठू व बैजू वहीं कुछ दूरी पर अपनी झोंपड़ी बना कर रहते थे. उन लोगों ने टेंट को छुपा दिया था. हालांकि, उनके पॉकेट से टेंट की रस्सी निकल गयी और फिर उसी आधार पर पकड़ लिया गया. उसके बाद विदेशी दंपति से पहचान करायी गयी, तो उन्होंने पहचान लिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि फिलहाल टेंट बरामद नहीं किया जा सका है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
13 सितंबर को यूके से पहुंचे थे इंडिया, तीन दिनों से थे पटना जिले में
मैथ्यू यूके में नेवी में थे. फिलहाल स्कॉटलैंड में भूगोल के शिक्षक है और वहीं अपनी पत्नी जेसिका के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी जेसिका ऑस्ट्रेलिया की है. वे दोनों 13 सितंबर को दिल्ली पहुंचे और फिर वहां से ऋषिकेश पहुंचे. वहां घूमने के बाद उन लोगों ने एक बोट खरीदा.
लेकिन, उसमें इंजन नहीं थे और केवल चप्पू था. इसके बाद 27 सितंबर को उन्होंने हरिद्धार से अपना एडवेंचर टूर शुरू किया. इसके बाद घूमते हुए वे पटना जिले में प्रवेश कर गये और तीन दिनों से थे. इसके पूर्व वे दानापुर दियारे में रुके थे. वहां से निकले तो वे लोग शाम पांच बजे पंडारक पहुंचे. उस समय तक अंधेरा हो चुका था. पंडारक का दियारा उन्हें टापू जैसा लगा और उन्होंने अपनी बोट को रोक दी और टेंट लगा कर खाना बनाने लगे. इसी बीच बैजू व छट्ठू पहुंचे और घटना को अंजाम दे दिया.
क्या कहते है विदेशी दंपति : मैथ्यू व उनकी पत्नी जेसिका ने बताया कि वे लोग जैसे ही पंडारक दियारे में टेंट लगा कर खाना बनाना शुरू किये, वैसे ही वे दोनों पहुंच गये. वे लोग कुछ दूर रुके और फिर हथियार तान दिया. इसके बाद बदतमीजी करनी शुरू कर दी. वे लोग किसी तरह से उन दोनों से छूट कर बोट पर सवार हुए और फिर गंगा के दूसरे किनारे पर पहुंचे. जहां उन्हें लोकल लोगाें ने मदद किया और फिर पुलिस आयी.
बिहार : 16 अप्रैल, 2010 की रात जापानी महिला के साथ हुआ था गैंगरेप
पटना : जापानी महिला पर्यटक साची नमूरा के साथ 16 अप्रैल, 2010 की रात में बोधगया से गया रेलवे स्टेशन जाने पर ऑटो पर सवार जापानी युवती के साथ रास्ते में एक सुनसान जगह पर पांच लोगों ने बलात्कार किया था. इस अपराध में शामिल ऑटोचालक व उसके एक साथी मुख्य रूप से शामिल थे. सरकार ने इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया था. असर यह हुआ कि एक महीने के भीतर ही तीन अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा मिली.
