अबतक सवा लाख से अधिक लोग देख चुके है छठ पूजा के इस नये वीडियो को

नयी दिल्ली : बिहार की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाने और छठ पूजा की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करने की कोशिश करता हुआ ऑनलाइन एक नया वीडियो आया है. इस भोजपुरी गीत को गायक भरत शर्मा और अल्का याज्ञनिक ने गाया है. कबहु ना छूटी छठ शीर्षक वाले इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2017 10:10 PM

नयी दिल्ली : बिहार की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाने और छठ पूजा की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करने की कोशिश करता हुआ ऑनलाइन एक नया वीडियो आया है. इस भोजपुरी गीत को गायक भरत शर्मा और अल्का याज्ञनिक ने गाया है. कबहु ना छूटी छठ शीर्षक वाले इस वीडियो के शुक्रवार को जारी होने के बाद से सवा लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

सात मिनट से अधिक समय के इस वीडियो का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गयी एक मैथिली फिल्म के निर्देशक ने किया है. यह वीडियो आपकी पुरानी यादों को तरोताजा कर देगा और उन लोगों में घर जाने की बेचैनी बढ़ा देगा जो बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से प्रवास कर अन्य राज्यों में या विदेश में रह रहे हैं. नये वीडियो में एक बिहारी पति और उसकी पंजाबी पत्नी को दर्शाया गया है. इसमें पत्नी गर्भवती है और इसलिए उसका पति छठ करने का फैसला करता है.

इस परियोजना के सूत्रधार नितिन चंद्रा (37) ने बताया कि इस विचार का उद्देश्य चार दिनों के इस पर्व को मनाना और इससे जुड़ी धारणाओं को तोड़ना भी है. इस साल यह पर्व 24 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक मनाया जायेगा. चंद्रा ने पीटीआई से कहा कि युवा पीढ़ी में ज्यादातर लोग, जिनमें बिहार के लोग भी शामिल हैं, इसके महत्व को पूरी तरह से नहीं समझते हैं. यह सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से एक सुंदर त्योहार है. हम इसे व्यापक स्तर पर लोगों को दिखाना चाहते हैं.

पटना निवासी और मुंबई आधारित फिल्म निर्माता ने कहा कि उनका लक्षित समूह युवा, उच्च मध्य वर्ग के युवा हैं. उनका लक्ष्य उन्हें उनकी जड़ों के करीब लाना है. उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने पहला छठ वीडियो बनाया था जिसे शारदा सिन्हा ने आवाज दी थी. गौरतलब है कि नितिन के निर्देशन में बनी मैथिली फिल्म मिथिला मखान को 2016 में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था.

ये भी पढ़ें… बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व स्वच्छता का दिया निर्देश

Next Article

Exit mobile version