बिहार में उद्घाटन के पहले बांध टूटने पर लालू का सवाल, अब क्या घड़ियाल ने तोड़ दिया डैम

पटना : बिहारमें भागलपुर जिले के कहलगांव में बटेश्वर गंगा पंप कैनल प्रोजेक्ट का डैम ट्रायल के पहले ही टूटने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारद्वाराबुधवार को उद्घाटन करने के पहले ही बांध टूटने को लेकर लालू प्रसाद नेसीएम नीतीश के साथही जलसंसाधन मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 3:05 PM

पटना : बिहारमें भागलपुर जिले के कहलगांव में बटेश्वर गंगा पंप कैनल प्रोजेक्ट का डैम ट्रायल के पहले ही टूटने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारद्वाराबुधवार को उद्घाटन करने के पहले ही बांध टूटने को लेकर लालू प्रसाद नेसीएम नीतीश के साथही जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह परभी निशाना साधा है.

एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में लालू प्रसाद ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि बांध था या बताशा जो पानी में आते ही गल गया. उन्होंने कहा कि पहले बाढ़ में बांध टूटा तो नीतीश सरकार ने चूहे पर दोष मढ़ा,अब क्या किसी घड़ियाल ने इस बांध को तोड़ दिया है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि न बांध की मरम्मती हुई थी न ही इसको उचित तरीके बनाया गया था. उन्होंने इस मामले में सीएमनीतीश और संबंधित मंत्री पर कार्रवाई की मांग भी की.

वहीं, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा कि यह योजना 1977 की थी. नहर प्रणाली का निर्माण 1985-88 से हो रहा था. 1985 के बने नहर का 32 साल बादउद्घाटन हुआ ऐसे में हमसे बस चूक हुई की हमने नहर को चेक नहीं किया. मंत्री ने कहा कि नहर बनने के बाद एनटीपीसी ने सुरंग खोद कर अंडर पास किया जिससे नहर कमजोर हुई है. इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाईकीजायेगी.

ये भी पढ़ें… VIDEO : बिहार में ट्रायल रन के दौरान गंगा पंप नहर योजना के बांध की टूटी दीवार, राजनीति तेज

उधर, जदयू प्रवक्ता अजय आलाेक ने इस मामले में राजद पर पलटवार करते हुए कहा कि केनाल जब बना था उस समय लालू यादव मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा, राजदको यह जवाबदेना चाहिए कि आखिर केनाल कमजोर क्यों बनाया.