11 अक्तूबर को होगा बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2017, जुटेंगे कई दिग्गज

पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर वेंचरपार्क की ओर से इस साल भी बिहार स्टार्टअप कॉनक्लेव और बिजनेस प्लान कंपीटीशन 2017 का आयोजन किया जा रहा है. बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2017 में कई एंजेल इंवेस्टर, मेंटर्स, नामी-गिरामी स्टार्टअप्स इत्यादि भाग लेंगे. कॉन्क्लेव में कई सेशन आयोजित किये जायेंगे, जिसमें स्टार्टअप्स, इनवेस्टर्स, मेंटर्स […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 11, 2017 12:48 PM
पटना : बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर वेंचरपार्क की ओर से इस साल भी बिहार स्टार्टअप कॉनक्लेव और बिजनेस प्लान कंपीटीशन 2017 का आयोजन किया जा रहा है.
बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2017 में कई एंजेल इंवेस्टर, मेंटर्स, नामी-गिरामी स्टार्टअप्स इत्यादि भाग लेंगे. कॉन्क्लेव में कई सेशन आयोजित किये जायेंगे, जिसमें स्टार्टअप्स, इनवेस्टर्स, मेंटर्स के बीच पैनल डिस्कशन होगा. कॉन्क्लेव में बिहार व दूसरे प्रदेशों से कई स्टार्टअप्स भाग लेंगे.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने बताया कि बिजनेस प्लान कंपीटीशन में स्टार्टअप्स, स्टूडेंट्स और जिन लोगों के पास भी इनोवेटिव आइडिया व एक बिजनेस प्लान है, वे भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्मीदवार वेंचरपार्क की वेबसाइट www.biaincubator.com पर जाकर अपने बिजनेस आइडिया को जमा कर सकते हैं.
इस साल बिजनेस प्लान कॉम्पटिशन 2017 में भी प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये की राशि तथा अन्य तीन प्रतिभागी को पच्चीस–पच्चीस हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी. विजेताओं को इनाम की राशि बिहार स्टार्टअप कॉनक्लेव 2017 के समारोह में दी जायेगी. यह कंपीटीशन 11 अक्टूबर में आयोजित होगा.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2017 है. इस मौके पर बीआइए के उपाध्यक्ष एकेपी सिन्हा व संजय भरतिया, महासचिव अरविंद कुमार सिंह, संजय गोयनका सदस्य सचिव, गवर्निंग बॉडी वेंचरपार्क, पूर्व अध्यक्ष केपी झुनझुनवाला, शैलेंद्र पी सिन्हा, केपीएस केसरी व वेंचरपार्क कमेटी के सदस्य निशिथ जायसवाल, विजय गोयनका, नरेश नंदन, संजय झुनझुनवाला, सुबोध कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version