पटना : पिन कोड जान कर ली 20 हजार की मार्केटिंग

पटना : गांधी मैदान थाने के एक्जीबिशन रोड स्थित बाटा शोरूम के मैनेजर विप्लव घोष से जालसाजों ने फोन कर क्रेडिट कार्ड को रिन्युअल करने का दावा किया और उनसे पिन कोड जान लिया. इसके बाद उससे 20 हजार की मार्केटिंग कर ली. जालसाजों ने एक बार में 12 हजार व दूसरे बार में आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 10:26 AM
पटना : गांधी मैदान थाने के एक्जीबिशन रोड स्थित बाटा शोरूम के मैनेजर विप्लव घोष से जालसाजों ने फोन कर क्रेडिट कार्ड को रिन्युअल करने का दावा किया और उनसे पिन कोड जान लिया. इसके बाद उससे 20 हजार की मार्केटिंग कर ली. जालसाजों ने एक बार में 12 हजार व दूसरे बार में आठ हजार की खरीदारी की.
घोष को जैसे ही मैसेज मिला, वैसे ही उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया और घटना की लिखित शिकायत गांधी मैदान थाने को दी. साथ ही वह मोबाइल नंबर भी दिया है जिससे फोन आया था. बताया जाता है कि सात अगस्त को अज्ञात ने फोन कर यह जानकारी दी कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है़
उनके कार्ड का रिन्युअल करना है, इसलिए अपना पिन कोड बता दें़ घोष उसकी बातों में आ गये और पिन कोड बता दिया़ इसके बाद खरीदारी करने का मैसेज उनके मोबाइल पर आ गया़