लालू ने रैली पर आज कहा- इनकी छाती पर सांप लोट गया, भाजपा ने बताया फ्लॉप
पटना : राजधानी पटना में आयोजिर राजद की महारैली के बाद, अब रैली में जुटी भीड़ और रैली से निकले राजनीतिक बयानों पर बयानबाजी जारी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि इनलोगों की छाती पर सांप लोट गया. लालू यादव ने अपने पुत्र और पार्टी के भावी नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव […]
पटना : राजधानी पटना में आयोजिर राजद की महारैली के बाद, अब रैली में जुटी भीड़ और रैली से निकले राजनीतिक बयानों पर बयानबाजी जारी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि इनलोगों की छाती पर सांप लोट गया. लालू यादव ने अपने पुत्र और पार्टी के भावी नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव के उस ट्वीट को रिट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि भाजपाई परेशान है. अरे भाई हमारी रैली में एक भी आदमी नहीं आया तो आप काहे परेशान है? अब सोईए आराम से. लालू ने इस ट्वीट को अपने एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि इनकी छाती पर सांप लोट गया. इससे पूर्व भाजपा ने रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की रैली फ्लाप रही, क्योंकि इसमें विपक्ष के प्रमुख नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती और अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए. उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट में कहा था कि लालू ने 25 लाख का दावा किया था. गरीब रैला का दसवां भी भीड़ नहीं जुट पायी. गांधी मैदान आधा भी नहीं भर पाया.
इनकी छाती पर साँप लौट गया। https://t.co/MDDAp58GmT
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 28, 2017
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि लालू के बेटे ने एक बार भी नहीं बताया की 26 साल की उम्र में कैसे 26 बेनामी संपत्ति के मालिक बन गए. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू का परिवार देश का एकमात्र परिवार है जिसकी दोनों पीढ़ी भ्रष्टाचार में डूबी है. चारा घोटाले में सजा के बाद भी सबक नहीं सीखा. सुशील ने कहा कि लालू के बेटे को बताना चाहिये था कि रघुनाथ झा, कांति देवी सहित आधे दर्जन लोगों ने करोड़ों की संपत्ति उसे क्यों दान कर दी?
लालू के बेटे ने एक बार भी नहीं बताया की २६ साल की उम्र में कैसे २६ बेनामी संपत्ति के मालिक बन गए ।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 27, 2017
उधर, रैली में राजद प्रमुख लालू ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भाजपा की मदद से उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठे मामले थोपे क्योंकि वह कि तेजस्वी यादव के उदय से ईष्या करते हैं. लालू ने करोडों रुपये के सृजन एनजीओ घोटाले में कुमार की ओर उंगली उठायी और उनके इस्तीफे की मांग की. उन्होंने मांग की कि सीबीआई की जारी जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में करायी जाये. बागी जदयू नेता शरद यादव राजद की रैली में हिस्सा लेने के कारण कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कुमार का नाम नहीं लिया लेकिन इस बारे में बात की कि किस तरह से बिहार के 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा जिन्होंने महागठबंधन को वोट किया था. उन्होंने परोक्ष रूप से कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं आपसे डरता नहीं हूं. उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा.
लालू यादव अपनी प्रवृत्ति नहीं छोड़ सकते, घोटाला करना और लोगों को बेवकूफ बनाना कोई उनसे सीखे… चाहे वास्तविक जीवन में हो या सोशल मीडिया में pic.twitter.com/3rm9rjZlc0
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 27, 2017
यह भी पढ़ें-
राजद की रैली : मोबाइल से सुनाया संदेश, सोनिया ने कहा ताकतवर बनेगा विपक्ष, जानें राहुल ने क्या कहा..
