तेजस्वी के खिलाफ वंदे मातरम मामले में मुकदमा दर्ज
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर वंदे मातरम का अपमान करने का आरोप लगा है. इस मामले में उनके खिलाफ दरभंगा मेंमुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, बिहार में महागठबंधन टूटने केसाथ ही सत्ता से बाहर होने के बाद से तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर वंदे मातरम का अपमान करने का आरोप लगा है. इस मामले में उनके खिलाफ दरभंगा मेंमुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, बिहार में महागठबंधन टूटने केसाथ ही सत्ता से बाहर होने के बाद से तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और भाजपा के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे है. इसी कड़ी मेंतेजस्वी यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने राष्ट्रगीत का अपमान करते हुए ट्वीट कर लिखा था कि सही कहा इनका वंदे मातरम्, बंदे मारते हैं हम.
सही कहा इनका "वंदे मातरम्" = बंदे मारते है हम https://t.co/BmBiFnaHYv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2017
Case registered against former #Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav in Darbhanga for allegedly disrespecting 'Vande Matram' in a tweet. pic.twitter.com/r3RkakZScN
— ANI (@ANI) August 17, 2017
तेजस्वी यादव ने 13 अगस्त को उमाशंकर सिंह के ट्वीट पर रिट्विट करते हुए अपनी ये बात रखी थी. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस ट्वीट को लेकर मुकदमा दर्ज होने के साथ ही लालू फैमिली की मुश्किलें और बढ़ सकती है. बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कई चरणों में बिहार में जनादेश अपमान यात्रा कर रहे हैं.इसीकेमद्देनजर बुधवार को भागलपुर में जनसभा करने की इजाजत नहीं देने पर अपने समर्थकों के खिलाफ रात में धरने पर बैठ गए.
