सोनिया से मिले तेजस्वी आज जेठमलानी से मिल कर लौट सकते हैं पटना

पटना : तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना लौट सकते हैं. मंगलवार को राजद सांसद व जाने-माने वकील राम जेठमलानी से उनकी मुलाकात संभावित है. सूत्रों के अनुसार जेठमलानी से कानूनी सलाह के लिए तेजस्वी तीन दिनों से दिल्ली में जमे हुए हैं. जेठमलानी अभी दिल्ली से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 8:11 AM
पटना : तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना लौट सकते हैं. मंगलवार को राजद सांसद व जाने-माने वकील राम जेठमलानी से उनकी मुलाकात संभावित है.
सूत्रों के अनुसार जेठमलानी से कानूनी सलाह के लिए तेजस्वी तीन दिनों से दिल्ली में जमे हुए हैं. जेठमलानी अभी दिल्ली से बाहर हैं. मंगलवार को वे दिल्ली पहुंचेंगे. इस बीच तेजस्वी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्राें के अनुसार सीएम नीतीश कुमार भी मंगलवार को सोनिया से मिल सकते हैं. मालूम को कि होटल के बदले जमीन मामले में तेजस्वी पर सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज की है. 28 जुलाई से विधानमंडल का माॅनसून सत्र भी शुरू हो रहा है.