पटना में शोरूम से 25 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर चाकू गोदकर की हत्या

पटना सिटी (Patna City) में टोयटा के शो रूम (Toyota showroom) में बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लगभग 25 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने एक गार्ड की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 10, 2022 2:22 PM

बिहार की राजधानी पटना सिटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां टोयटा के शो रूम में बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लगभग 25 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने एक गार्ड की चाकू गोदकर हत्या कर दी. जबकि एक गार्ड गंभीर रूप से घायल है.

घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास स्थित बुद्धा टोयटा शो रूम की है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि दूसरे घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

दीवार फांद कर शो-रूम के अंदर घुसे बदमाश

घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात एक दर्जन से अधिक बदमाश शो रूम के पीछे से दीवार फांद कर अंदर शो रूम के अंदर आए और शो रूम का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. इसके बाद बदमाश लगभग 25 लाख रुपये लेकर भाग गए. गार्ड ने जब इसका विरोध किया, तब बदमाश ने चाकू घोंपकर एक की हत्या कर दी. जबकि दूसरे गार्ड को गंभीर तौर पर घायल कर दिया. मृतक की पहचान जहानाबाद निवासी और जख्मी की पहचान बख्तियारपुर निवासी के रूप में हुई है.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक गॉर्ड के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जबकि घायल को इलाज कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है. पुलिस ने घटना का जल्द ही खुलासा करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version