पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म, युद्ध स्तर पर कार्य में जुटे सफाईकर्मी

पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल के खत्म होते ही सफाईकर्मी युद्ध स्तर पर शहर की सफाई में जूट गए हैं. सफाई कर्मियों द्वारा रांची सफाई के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव, सड़कों की धुलाई एवं चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 1, 2022 5:31 PM

पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल के खत्म होते ही सफाईकर्मी युद्ध स्तर पर शहर की सफाई में जूट गए हैं. हड़ताल समाप्ति के बाद सभी इलाकों में डोर टू डोर वाहन एवं सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी अंचलों मैं अपने अपने वार्ड में सफाई कर्मी फिर से कार्य में जुट गए है. शहर में हड़ताल के कारण कूड़े का अंबार लग गया था. इससे लोग परेशान हैं. शहर के कई कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं होने के कारण लोग अपना कचरा सड़क पर फेंकने को मजबूर थे. हालांकि निगम का दावा है कि शहर में हड़ताल के बीच भी विशेष साफ-सफाई करायी जा रही थी.

रात्रि सफाई के माध्यम से भी स्वच्छ होगा शहर

सफाई कर्मियों द्वारा रात्रि सफाई के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव, सड़कों की धुलाई एवं चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा जिससे कचरे के कारण दुर्गंध एवं महामारी की समस्या ना हो. इसके साथ है जिन वार्डों में भी डोर टू डोर गाड़ियां हड़ताल के दौरान नहीं जा पाए हैं वहां भी सुचारू रूप से व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

हड़ताल में भी कई इलाकों में जारी थी सफाई

पटना नगर निगम के द्वारा दावा किया जा रहा था कि हड़ताल के दौरान भी कई इलाकों खासकर मेन रोड पर सफा-सफाई करायी गयी. हालांकि इसके बाद भी कई मुहल्लों में कूड़े का अंबार लग गया था. हड़ताल कर रहे निगम कर्मियों की कौन-कौन की मांगों पर समहमति बनी इसके बारे में अभी विशेष जानकारी नहीं मिली है. हालांकि निगम की हड़ताल खत्म होने से लोगों ने चैन की सांस ली है.

खबर अपडेट हो रही है…

Next Article

Exit mobile version