नए साल के जश्न में डूबा पटना, जगह-जगह हो रहे आयोजन, देखें फोटो

नए साल के जश्न का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. शहर के तमाम होटलों और क्लबों में नृत्य और संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कोरोना संक्रमण के कारण पीछले दो वर्षों से लोग खुलकर जश्न नहीं मना पा रहे थे. ऐसे में लोगों में इस वर्ष नए साल को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 31, 2022 10:42 PM
undefined
नए साल के जश्न में डूबा पटना, जगह-जगह हो रहे आयोजन, देखें फोटो 5

नए साल के जश्न को लेकर बड़ों के साथ बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई होटलों और क्लबों में नए साल के आगमन को लेकर डाइनिंग विथ इंटरटेनमेंट का आयोजन किया गया है.

नए साल के जश्न में डूबा पटना, जगह-जगह हो रहे आयोजन, देखें फोटो 6

लोग होटलों और क्लबों में अपने परिवार के साथ नए वर्ष के स्वागत के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, हाल के दिनों में बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में ज्यादातर क्लबों में सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गयी है.

नए साल के जश्न में डूबा पटना, जगह-जगह हो रहे आयोजन, देखें फोटो 7

राजधानी पटना में कई स्थानों पर नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

नए साल के जश्न में डूबा पटना, जगह-जगह हो रहे आयोजन, देखें फोटो 8

पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में इंडियन आइडल फेम फैजल अमीन ने लोगों को खुब मनोरंजन किया. उन्होंने जरा सी दिल में दे जगह तु, जरा सा अपना ले बना. मैं चाहूं तुझको मेरी जान बेपनाह, फना हूं तुझपे मेरी जान बेपनाह से शुरुआत किया. एंकर निधि, एंकर अमान सिंगर मोनू राज, डीजे नवी, डांसर तानिया, डांसर लिजा, डांसर परी पांडेय ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया.

Next Article

Exit mobile version