पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ होगी आसान, नए एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक का शुरू होगा ट्रायल

पटना एयरपोर्ट के नये एटीसी टावर और उससे जुड़े टेक्निकल ब्लॉक भवन में सीएनएस से जुड़े अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. इससे पटना के हवाई क्षेत्र में उड़ने वाले विमानों की अधिक बेहतर निगरानी की जा सकेगी.

By Prabhat Khabar | June 30, 2023 2:40 AM

पटना एयरपोर्ट पर नये एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लाॅक का ट्रायल रन अगले माह शुरू हाे जायेगा. नये एटीसी टावर का निर्माण तीन महीने पहले हुआ है और इसमें उपकरण लगाने का काम इन दिनों हो रहा है. अगले माह मध्य तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद नये एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लाॅक का पैरेलल ट्रायल रन शुरू होगा. इसके अंतर्गत पुराने एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक का इस्तेमाल जारी रहेगा और उसके साथ साथ नये एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक में लगे उपकरणों का इस्तेमाल भी शुरू हो जायेगा.

पांच महीने तक दोनों का होगा एक साथ इस्तेमाल

फ्लाइट ऑपरेशन में चार-पांच महीने तक दोनों का एक साथ इस्तेमाल जारी रहेगा. उसके बाद डीजीसीए और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी द्वारा नये एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक में लगे उपकरणों के कामकाज की समीक्षा की जायेगी. इसे पूरी तरह सही पाये जाने पर पुराने एटीसी टावर का इस्तेमाल बंद कर दिया जायेगा और नये एटीसी टावर का ही पूरी तरह इस्तेमाल शुरू कर दिया जायेगा.

लगे हैं संचार संबंधी अत्याधुृनिक उपकरण

पटना एयरपोर्ट के नये एटीसी टावर और उससे जुड़े टेक्निकल ब्लॉक भवन में सीएनएस (कम्युनिकेशन, नेवीगेशन और सर्विलांस) से जुड़े अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. इससे पटना के हवाई क्षेत्र में उड़ने वाले विमानों की अधिक बेहतर निगरानी की जा सकेगी. साथ ही उनसे बेहतर संचार संपर्क भी स्थापित किये जा सकेंगे. इससे यहां विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ भी अधिक सुविधाजनक हो जायेगी.

Also Read: बिहार के मगध और बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय का करोड़ों का अनुदान फंसा, जानें पूरी बात

Next Article

Exit mobile version