Panchayat Chunav : लालू यादव के कोर वोटरों पर बीजेपी की नजर, इस खास रणनीति के तहत शहनवाज हुसैन को बनाया MLC उम्मीदवार

Panchayat Chunav in Biha, shahnawaz Hussain mlc candidate : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने इस बार पंचायत चुनाव में लालू यादव के कोर वोटर एमवाई में सेंध लगाने की तैयारी में है. पार्टी ने इसी प्लान के तहत शाहनवाज हुसैन को एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि शॉफ्ट मुस्लिम वोटरों के जरिए भाजपा संगठन मजबूत करने की तैयारी में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 2:44 PM

Panchayat Chunav : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने इस बार पंचायत चुनाव में लालू यादव के कोर वोटर एमवाई में सेंध लगाने की तैयारी में है. पार्टी ने इसी प्लान के तहत शाहनवाज हुसैन को एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि शॉफ्ट मुस्लिम वोटरों के जरिए भाजपा संगठन मजबूत करने की तैयारी में है.

सियासी गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक बीजेपी का पूरा फोकस उन मुसलमानों पर है, जो राजद के कोर वोटर तो हैं, लेकिन तेजस्वी की नीति को पसंद नहीं करते हैं या कांंग्रेस के कारण राजद को वोट नहीं करना चाहते हैं. बीजेपी इसी रणनीति के तहत इस बार पंचायत चुनाव में मजबूत मुस्लिम उम्मीदवारों को उतार कर सकती है.

पंचायत चुनाव में उतरेगी बीजेपी- बीजेपी इस बार पंचायत चुनाव में भी उतरेगी. पार्टी ने राजगीर अधिवेशन में ऐलान किया कि चुनाव भले दलीय प्रणाली से नहीं हो, लेकिन पार्टी इसबार चुनावी मैदान में खम ठोंंकेगी. बीजेपी की रणनीति कार्यकर्ताओं को सत्ता में भागीदारी दिलाने की है.

काम करने का मिला गिफ्ट- बता देंं कि कश्मीर के पंचायत चुनाव में पार्टी ने शाहनवाज को जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसका चुनाव परिणाम बीजेपी के मनोनुकूल आया था. शाहनवाज पूरे चुनाव के दौरान काफी चर्चे में रहे. जिसके बाद बीजेपी ने अब बिहार के मुस्लिम वोटरों पर निशाना साधने का प्लान शाहनवाज के जरिए तैयार किया है.

Also Read: Bihar News : खुद हार गई थी चुनाव, अब प्लुरल्स पार्टी की नैय्या लगाएंगी पार? जानिए कौन हैं Pushpam Priya की नई सेनापति अलका सिंह…

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version