स्मार्ट सिटी में विकल्प नहीं, इसलिए मुजफ्फरपुर के फ्लाई ओवर बन गये पार्किंग प्लेस

स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में मोतीझील फ्लाई ओवर पार्किंग प्लेस बन चुका है. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी है कि लोगों के पास वाहन खड़ी करने के लिए कहीं कोई विकल्प नहीं है. जिस वजह से फ्लाई ओवर पर सुबह से शाम तक वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2022 3:45 PM

मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में मोतीझील फ्लाई ओवर पार्किंग प्लेस बन चुका है. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी है कि लोगों के पास वाहन खड़ी करने के लिए कहीं कोई विकल्प नहीं है. जिस वजह से फ्लाई ओवर पर सुबह से शाम तक वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है. प्रशासनिक स्तर पर चार दिन चालान की कार्रवाई की जाती है. वहीं 40 दिन ट्रैफिक कार्रवाई का अभियान ठप पड़ा रहता है.

शहर में पार्किंग के लिए जगह नहीं

मोतीझील मुहाने से फ्लाई ओवर के टॉप तक दिन भर 26 से 28 चारपहिया वाहन पार्क रहता है. नगर निगम के पास शहर में पार्किंग के लिए जगह नहीं है. वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस के पास यातायात नियंत्रण के लिए कोई प्लान नहीं है. दोनों विभाग के बीच तालमेल के अभाव के कारण स्मार्ट सिटी हर दिन जाम के भवर जाल में फंसा रहता है.

फ्लाई ओवर के नीचे कार लगाने की जगह नहीं

नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रत्येक वर्ष मोतीझील फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग को लेकर बंदोबस्ती किया जाता है. लेकिन यहां लोग दोपहिया के अलावे दूसरी कोई वाहन नहीं पार्क कर सकते है. बाकि जगहों पर स्ट्रीट वेंडर का कब्जा रहता है. जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल होता है. पिछले दो माह से फ्लाई ओवर के दोनों तरफ जलजमाव की समस्या स्थायी बन गयी है.

धर्मशाला चौक पर अवैध पार्किंग से हर दिन जाम

धर्मशाला चौक के पास दिन अवैध रुप से ऑटो व ई-रिक्शा खड़ी रहती है. यहां ट्रैफिक पुलिस के सामने गाड़ी खड़ी कर सवारी को बैठाया जाता है. छोटे सवारी गाड़ी के जमघट के कारण धर्मशाला चौक के पास दिन-भर जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं धर्मशाला चौक व मोतीझील की ओर से फ्लाई ओवर के दोनों तरफ वन वे का पालन भी नहीं होता है. दोनों ओर से गाड़िया का आवागमन बने रहने के कारण हर दस मिनट पर जाम फंसता है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version