ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौत, ग्रामीणों ने जाम की सड़क

वारिसलीगंज-बाघीवरडीहा रोड पर स्थित चुल्हाय बिगहा में हुआ हादसा

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 10:33 PM

वारिसलीगंज-बाघीवरडीहा रोड पर स्थित चुल्हाय बिगहा में हुआ हादसा

फोटो कैप्शन- रोते-बिलखते परिजन

– सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग.

प्रतिनिधि, वारिसलीगंज

वारिसलीगंज-बाघीवरडीहा रोड पर स्थित चुल्हाय बिगहा गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मकनपुर पंचायत स्थित लीलाविगहा गांव निवासी गंगा यादव के 26 वर्षीय पुत्र सबलु कुमार यादव घर से बाइक से अपने संबंधी के यहां जा रहा था. इस दौरान चुल्हाय विगहा गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार झटका दे दिया. इसमें बाइक सवार सबलु कुमार यादव बाइक से सड़क पर गिर गया और अनियंत्रित ट्रैक्टर सबलु के शरीर पर चढ़ाते हुए फरार हो गया. इससे सबलु गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसकी सूचना किसी ने लीलाविगहा के ग्रामीण व परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल ले गया. चिकित्सकों ने देखते ही सबलु को मृत घोषित कर दिया. बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने लीलाविगहा गांव के पास शव को सड़क पर रखकर जाम कर विरोध प्रकट किया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंची. सड़क जाम हटवाने की दिशा में प्रयासरत हो गयी. परंतु आक्रोशित ग्रामीणों ने आये दिन हो रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर से दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि ट्रैक्टर पर लगाम लगाया जाय और घंटों तक पुलिस प्रशासन की एक न सुनी. हालांकि घंटों बाद काफी आरजू मिन्नतें के बाद सड़क जाम हटाया गया. तब जाकर आवागमन सुचारू किया गया. सड़क जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम स्थल से आने-जाने वाले राहगीरों को गंतव्य स्थान तक पैदल ही यात्रा करना पड़ा. मृतक चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था. असमय सबलु की मौत से मां सावित्री देवी, पिता गंगा यादव, पत्नी सजनी कुमारी के अलावा तमाम परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव व आसपास के गांवों में मातम छाया रहा.

Next Article

Exit mobile version