Nawada News : हल्की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव

जलजमाव से राहगीरों को आवागमन में हुई दिक्कत

By PANCHDEV KUMAR | May 23, 2025 11:31 PM

नवादा नगर. शहर में हल्की बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. इससे कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इससे मुहल्ले वासियों की परेशानी बढ़ गयी है. जलजमाव के बाद मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. वीआइपी कॉलोनी, हरिश्चंद्र स्टेडियम, स्टेशन रोड, कदमकुआं चौक, विजय बाजार, मेंन रोड, साहेब कोठी रोड, सदर हॉस्पिटल समेत समाहरणालय परिसर में बारिश के बाद जलजमाव हो गया. जलजमाव से सड़को पर चलना दुश्वार हो गया है. शहर में कई मुहल्ले में जलजमाव से परेशान लोगों को घर से निकलते ही लोगों को गंदे और बदबूदार पानी हेलकर आवागमन कर रहे है. पानी के बीच से आवाजाही करने और गंदे पानी और बदबू से मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया सहित डायरिया जैसी बीमारी होने की संभावना बढ़ गयी है. ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ी हुई है कि आखिर करें भी तो क्या करें. मुहल्लेवासियों का कहना है कि इस समस्या के जिम्मेदार नगर पर्षद के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मुहल्ले में हो रहे जलजमाव पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है और नहीं मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए फॉगिंग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है