Nawada Road Accident: नवादा में भीषण सड़क हादसा, बस और ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौत कई घायल

Nawada Road Accident: बिहार के नवादा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर तीन लोगों की मौत हो गई है. गया-नवादा मुख्य मार्ग पर बलियारी गांव के पास एक अनियंत्रित बस ने यात्रियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.

By Radheshyam Kushwaha | February 2, 2023 10:57 AM

नवादा. बिहार के नवादा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर बस ने यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ऑटो सड़क किनारे 20 फीट गड्ढे में जा गिरा. इस दौरान 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. ऑटो सवार लोगों की चीख पुकार से ग्रामीण लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को गड्ढे से निकाल कर सड़क पर लाया गया. जो लोग कम घायल थे उन्हें हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को नवादा भेजा दिया गया.

घटनास्थल पर मची चीख पुकार

घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को गड्ढे से निकाल कर सड़क पर लाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायलों में नरेश राजवंशी और श्याम राजवंशी को गंभीर हालत में नवादा भेजा गया है. जबकि माधुरी देवी, हीरालाल और महेश सिंह का इलाज हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में से तीन मौत हो गई.

Also Read: बिहार में फर्जी शिक्षकों की दूसरी लिस्ट जारी, 63 अध्यापकों पर FIR दर्ज कराने का आदेश
ओवरटेक करना पड़ा भारी

घटना में कई लोगों को गंभीर चोट लगी है. वहीं जिन लोगों को कम चोट लगी है, उन्हें हिसुआ से सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बस नवादा से हिसुआ की तरफ आ रही थी. बलियारी मोड़ के पास ओवरटेक करने के चक्कर में बस के पिछले हिस्से से ऑटो में जोरदार टक्कर लग गई. जिससे ऑटो 20 फीट गहरी खाई में गिर गया.

Next Article

Exit mobile version