बच्चों की दौड़ में प्रिंस और रिंकू रहे अव्वल

रजौली में प्रतियोगिताओं का आयोजन, नवादा जिला प्रबंधक उपमा रानी ने किया सम्मान

By KR MANISH DEV | December 3, 2025 6:18 PM

रजौली में प्रतियोगिताओं का आयोजन, नवादा जिला प्रबंधक उपमा रानी ने किया सम्मान प्रतिनिधि, रजौली. प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में तीन दिसंबर 2025 को जिला प्रबंधक उपमा रानी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. मौके पर दिव्यांगजनों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. उन्होंने अपनी क्षमताओं और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. बच्चों की दौड़ में प्रिंस कुमार और रिंकू कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पिंटू कुमार ने ट्राइ साइकिलिंग दौड़ और आरुषि ने मेढ़क दौड़ में अव्वल स्थान प्राप्त किया. इसी तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में केशव कुमार और गायन प्रतियोगिता में नेहा कुमारी प्रथम विजेता रही. इससे यह साबित हुआ कि दिव्यांगता प्रतिभा के आड़े नहीं आती. यह आयोजन दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम था. प्रतियोगिताओं के सफल समापन के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट गौरव कुमार, स्पीच एंड हियरिंग राजमणि चौधरी, केयर गीवर जुली कुमारी, लेखपाल प्रीति कुमारी, कार्यपालक सहायक शशि कुमार, गार्ड मंटू कुमार और बालेंद्र कुमार समेत आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है